/newsnation/media/media_files/2024/12/27/TGSiKEIUtWug85bphHgh.jpg)
zomato list (social media)
जोमैटो ने 2024 के अंत में एक रिपोर्ट जारी की है जो चौंकाने वाली है. इस रिपोर्ट में ग्राहक की दिलचस्पी का पता चलता है. यह रिपोर्ट बताती है कि ग्राहक के अंदर किस व्यंजन को लेकर क्रेज है. वह किस तरह के ऑर्डर दे रहे हैं. इस समय आफलाइन के बजाए ऑनलाइन ऑर्डर का चलन तेजी से बढ़ा है, जब से लोग घर बैठ खाने को मंगा रहे हैं. इस साल भी बिरयानी सबसे अधिक ऑर्डर किए जाने वाले व्यंजन के रूप में निर्विवाद शासन कर रही है. जोमैटो ने 2024 में करीब 9 करोड़ से अधिक बिरयानी ऑर्डर किए गए. हर सेकंड में तीन से अधिक बिरयानी ऑर्डर आए. यह दर्शाता की यह देश बिरयानी प्रेमियों का है.
इस साल भारतीयों ने कैसे खाना ऑर्डर किया, इसका खुलासा करते हुए जोमैटो ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं. इसमें दिलचस्प है लोगों ने सबसे अधिक 'डाइनिंग आउट' का विकल्प चुना है.
ये भी पढ़ें: Manmohan Singh: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन से खेल जगत में शोक की लहर, सहवाग से लेकर युवराज सिंह ने जताया दुख
बेंगलुरु खाने के शौकीन ने 5 लाख का किया खर्च
बेंगलुरु में एक भोजन प्रेमी ने एक ही रेस्तरां में यात्रा के दौरान भारी मात्रा में पैसा खर्च किए. जोमैटो के अनुसार, अनाम खाने के शौकीन ने 5 लाख से अधिक तक का खर्च किया. उसने एक ऑर्डर में 5,13,733 रुपये खर्च किए.
1 जनवरी से 6 दिसंबर 2024 के बीच भारतीयों ने जोमैटो के जरिए 1 करोड़ से ज्यादा टेबल आरक्षित कीं. सबसे व्यस्त दिनों में फादर्स डे था, जब 84,866 लोग अपने पिताओं को अच्छे लंच या डिनर के लिए बाहर लेकर आए.
बचत के मामले में दिल्ली सबसे आगे निकला. दिल्ली ने बजट-अनुकूल भोजन करने मामले में बाजी मार ली. दिल्लीवासियों ने जोमैटो के जरिए अपने खाने-पीने के बिल पर 195 करोड़ रुपये बचाए. बेंगलुरु और मुंबई सबसे टॉप पर रहे. हालांकि बचत के मामले में नई दिल्ली को दोनों शहर पछाड़ नहीं पाए.
बिरयानी को सबसे ज्यादा किया ऑर्डर
लगातार नौवें वर्ष बिरयानी देश की सबसे पसंदीदा डिश बनी. उसने पहला स्थान बरकरार रखा. जोमैटो के ग्राहकों ने 2024 में 9,13,99,110 प्लेट बिरयानी को ऑर्डर दिया. चावल की डिश सबसे ज्यादा ऑर्डर करने वाली डिश बनी. इस मामले में स्विगी के आंकड़े भी सबसे ऊपर हैं.