logo-image

शेयर बाजार में Zomato की धमाकेदार एंट्री, शेयर 116 रुपये पर हुआ लिस्ट

Zomato ने अपने आईपीओ के लिए 72 से 76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. कंपनी के इस इश्यू का साइज 9,375 करोड़ रुपये रुपये था.

Updated on: 23 Jul 2021, 11:48 AM

highlights

  • जोमैटो के इश्यू को ऊपरी प्राइस बैंड 76 रुपये था, कंपनी का शेयर करीब 52 फीसदी प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ 
  • शेयर ने 138.90 रुपये के ऊपरी लेवल को छुआ, बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था 

मुंबई:

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato का शेयर NSE पर 116 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि BSE पर 115 रुपये पर लिस्ट हुआ है. बता दें कि जोमैटो के इश्यू को ऊपरी प्राइस बैंड 76 रुपये था और कंपनी का शेयर करीब 52 फीसदी प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ है. बता दें कि Zomato का IPO 14 जुलाई को खुला था और 16 जुलाई 2021 को बंद हो गया था. Zomato ने अपने आईपीओ के लिए 72 से 76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. कंपनी के इस इश्यू का साइज 9,375 करोड़ रुपये रुपये था. शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर ने 138.90 रुपये के ऊपरी लेवल को छू लिया था. कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजार पूंजीकरण के हिसाब से जोमैटो देश की 45वीं नंबर की कंपनी बन गई है.

यह भी पढ़ें: टेलीकॉम कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, AGR पर फिर नहीं मिली राहत

पहले 27 जुलाई को सूचीबद्ध होना था शेयर
बता दें कि Zomato के IPO में 9 हजार करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू को जारी किया गया था. वहीं 375 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल जारी किया गया था. इसके अलावा एंकर इनवेस्टर्स के लिए 13 जुलाई को कंपनी का इश्यू खुल गया था. बता दें कि जोमैटो के आईपीओ के 75 हिस्से को क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया था. बता दें कि जोमैटो का शेयर पहले 27 जुलाई को सूचीबद्ध होना था लेकिन बाद उसे 23 जुलाई कर दिया गया था. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Info Edge की Zomato में 18.68 फीसदी हिस्सेदारी है. मौजूदा समय में देश के 525 शहरों में Zomato अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. मार्च 2021 तक कंपनी के पास 3,89,932 रेस्टोरेंट कार्यरत हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की वजह से ऑनलाइन ऑर्डर बढ़ने से Zomato के वैल्यूएशन में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है.