Stock Market Today: साल के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट, 160 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही. साल के पहले ही दिन बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. जहां सेंसेक्स गिरावट के साथ ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी में मामूली तेजी दर्ज की गई.

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही. साल के पहले ही दिन बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. जहां सेंसेक्स गिरावट के साथ ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी में मामूली तेजी दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market Opening Today 1 January

शेयर बाजार में गिरावट जारी Photograph: (Social Media)

Stock Market Today: नए साल के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में मामूली बदलाव देखने को मिला. जहां सेंसेक्स में हल्की गिरावट तो वहीं निफ्टी 50 में मामूली तेजी दर्ज की गई. हालांकि मार्केट की ओपनिंग के बाद बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट होने लगी. जो दस बजे तक जारी थी. वहीं अधिकांश वैश्विक बाजार नए साल के मौके पर आज बंद हैं. बाजार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 67.02 अंक यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 78,206 पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 50, 18.45 अंक यानी 0.08 प्रतिशत चढ़कर 23,663.25 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

Advertisment

नए साल के पहले दिन सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 9 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. जबकि बाकी 41 शेयरों में उछाल दर्ज किया गया. गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दानी पोर्ट्स में देखी गई.  जिसमें 0.64 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वहीं इसके बाद एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट में भी गिरावट देखने को मिली. वहीं बढ़त वाले शेयरों में सबसे ज्यादा 0.72 फीसदी की तेजी सन फार्मा में देखने को मिली.  इसके बाद एशियन पेंट, इंफोसिस, टीसीएस और लार्सन एंड टुब्रो का स्थान रहा.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने देशवासियों को दीं नव वर्ष की शुभकामनाएं, इन राजनेताओं ने भी दी नए साल की बधाई

निफ्टी के शेयरों की स्थिति

वहीं निफ्टी 50 के 28 शेयर आज गिरावट देखी गई.  जिसमें सबसे अधिक 1.83 फीसदी बजाज ऑटो में गिरावट दर्ज की गई.  इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, ट्रेंट, आयशर मोटर्स और अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में भी गिरावट देखने को मिली. वहीं बढ़त वाले शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज में 0.97 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज भी तेजी के साथ कारोबार करती दिखीं.

ये भी पढ़ें: बड़ा खेला: नए साल पर सरकार का चौंकाने वाला ऐलान, भारत में डीजल वाहन हुए बैन! जारी हुई डेडलाइन

वहीं बाजार के प्रमुख सूचकांक बैंक निफ्टी में भी आज 0.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ फाइनेंस, निजी बैंक और पीएसयू बैंक, ऑटो, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट बनी हुई है. हालांकि, मीडिया सूचकांक में आज 0.93 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है. इसके बाद आईटी, हेल्थकेयर, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में भी उछाल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: 2024 के आखिरी दिन इन लोगों की लग गई लॉटरी, घर बैठे-बिठाए बन गए अमीर

nifty sensex share market Stock Market Today Stock Market Today Update BSE Sensex stock market today news
Advertisment