Stock Market Today: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी टूटे

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन अच्छा नहीं दिख रहा. क्योंकि कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन अच्छा नहीं दिख रहा. क्योंकि कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market 17 january

शेयर बाजार में भारी गिरावट Photograph: (Social Media)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में इनदिनों लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस बीच शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई. बाजार की ओपनिंग के बाद भी इसमें गिरावट नहीं थमी और बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी से फिसलने लगे. दरअसल, वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू बाजार में गिरावट देखी जा रही है. 

400 अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स

Advertisment

सुबह 10 बजे के बाद बीएसई का सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. तब ये 76,682 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 50 में भी 106 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और ये 23,205 अंक पर ट्रेड करता नजर आया.

ये भी पढ़ें: Morocco Boat Capsized: मोरक्को के पास समुद्र में पलटी प्रवासियों से भरी नाव, 40 से ज्यादा पाकिस्तानियों की मौत

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 9 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि 21 स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में सबसे अधिक 2.03 फीसदी का उछाल रिलायंस इंडस्ट्रीज में देखा गया. इसके बाद सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो और आईटीसी कारोबार करते दिखे. वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उनमें सबसे अधिक 4.49 फीसदी इन्फोसिस रहा. इसके बाद एक्सिस बैंक, एचसीएलटेक, टीसीएस और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी जबरदस्त गिरावट देखी गई.

ये भी पढ़ें: SpaceX: लांन्चिंग के कुछ देर बाद ही स्पेसएक्स के स्टारशिप में लगी आग, एलन मस्क ने मजाकिया अंदाज में कही ये बात

निफ्टी के शेयरों की क्या है स्थिति

वहीं निफ्टी 50 के 50 में से 31 शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है. जबकि 19 शेयरों में तेजी बनी हुई है. गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस सबसे ज्यादा 4.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि इसके बाद एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट और विप्रो कारोबार कर रहे हैं. वहीं जिन शेयरों में तेजी देखी जा रही है उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 2.68 प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार कर रही है. इसके बाद हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचडीएफसी लाइफ और कोल इंडिया कारोबार करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक और विदर्भ के बीच होगा फाइनल मुकाबला, जानें कहां देख सकेंगे लाइव

बता दें कि आज के कारोबार में अधिकांश क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसमें निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ शीर्ष पर है. जबकि इसके बाद प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.54 फीसदी टूटकर ट्रेंड कर रहे हैं. जबकि निफ्टी बैंक 0.95 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहा है. वित्तीय सेवा सूचकांक में 0.93 प्रतिशत की गिरावट है. जबकि ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सहित अन्य क्षेत्रीय सूचकांक भी निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

share market Stock Market Today bse sensex today Stock Market Today Update BSE Sensex NSE Nifty stock market today news
Advertisment