Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता सप्ताह शानदार रहा. इस सप्ताह की शुरुआत भी बेहद अच्छी रही लेकिन मंगलवार को बाजार में थोड़ी सी नरमी दिखाई दी और उसके बाद बुधवार को बाजार सपाट खुला. बुधवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. बता दें कि ओपनिंग के कुछ देर बाद ही बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रेड जोन में आ गए.
बुधवार को लगातार आठवें दिन बाजार में की सकारात्मक शुरुआत के चलते निवेशकों को भी रिकवरी की उम्मीद थी लेकिन बाजार में गिरावट से उनकी उम्मीदें एक बार फिर से पूरी होने में वक्त लग सकता है. बुधवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 150.68 अंक का उछाल दर्ज किया और ये चढ़कर 78,167.87 अंक पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 67.85 अंक की बढ़त के साथ 23,736.50 अंक पर कारोबार करता दिखा.
वैश्विक बाजारों से मिल रहे ये संकेत
ट्रंप की टैरिफ नीति ने भारतीय बाजार ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बाजारों पर असर डाला है. एशियाई बाजार में बुधवार को वॉल स्ट्रीट में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. एशियाई बाजार में उछाल के चलते माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ के परिणाम उतने गंभीर नहीं होने वाले जैसा शुरू में अनुमान लगाया जा रहा था. क्योंकि बुधवार सुबह एएसएक्स 200 में 0.83 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.
जबकि कोस्पी में बुधवार को 0.2 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. वहीं निक्केई में 0.51 प्रतिशत और टॉपिक्स में 0.21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. उधर अमेरिका के तीनों प्रमुख इंडेक्स भी मंगलवार को उछाल के साथ क्लोज हुए. एसएंडपी 500 में 0.16 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. जबकि नैस्डैक में 0.46 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. वहीं डाउ जोन्स में 0.01 प्रतिशत की मामूली तेजी देखी गई.
एफआईआई ने फिर शुरू की खरीदारी
बता दें कि घरेलू शेयर बाजार में लौटी तेजी की वजह विदेशी निवेशकों की दोबारा से खरीदारी को माना जा रहा है. 25 मार्च को ही एफआईआई ने 5,371.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की. वहीं डीआईआई ने मंगलवार को 2,768.87 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. बाजार में खरीदारी की दोबारा शुरुआत के बाद से एफआईआई ने पिछले चार कारोबारी दिनों में 19,136.83 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर CBI की छापेमारी, महादेव बेटिंग ऐप मामले में की कार्रवाई