/newsnation/media/media_files/2025/03/26/HySppSBPy4mCdQu0mQgb.jpg)
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सीबीआई की छापेमारी Photograph: (ANI)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घर पर सीबीआई की टीम ने बुधवार सुबह छापेमारी की. बताया जा रही है कि सीबीआई की टीम ने पूर्व सीएम के रायपुर और भिलाई स्थित घरों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर छापेमारी की थी. ये कार्रवाई महादेव बेटिंग ऐप मामले में की जा रही है. महादेव बेटिंग ऐप मामला हजारों करोड़ रुपये की ठगी से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह सीबीआई के अधिकारी भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थिर आवास पर पहुंचे.
पूर्व सीएम के सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट
रायपुर और भिलाई स्थित घरों पर सीबीआई की रेड पड़ने के बाद पूर्व सीएम बघेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया. जिसमें लिखा गया, अब सीबीआई आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक के लिए गठित ड्राफ़्टिंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पहले ही सीबीआई रायपुर और भिलाई स्थिर घर पर पहुंच गई है.
"The CBI has come. Former Chief Minister Bhupesh Baghel is scheduled to go to Delhi today for the meeting of the Drafting Committee constituted for the AICC meeting to be held in Ahmedabad (Gujarat) on 8th and 9th April. Before this, the CBI has reached Raipur and Bhilai… https://t.co/BDRbVly6q7pic.twitter.com/bVQ86ylgse
— ANI (@ANI) March 26, 2025
जानें क्या है महादेव बेटिंग ऐप का मामला?
बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप को अब बंद किया जा चुका है. इस ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी की जाती थी. इस ऐप पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स जैसे नाम रखकर लाइव गेम खेलते थे. इसी ऐप के माध्यम से क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे मैचों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी. अवैध सट्टे के नेटवर्क के माध्यम से ही इस ऐप का जाल तेजी से फैलना शुरू हुआ था. जिसके लिए सबसे ज्यादा अकाउंट छत्तीसगढ़ में ही खोले गए थे. इस ऐप से धोखाधड़ी के लिए पूरी तैयारी की गई थी.
#WATCH | Raipur: CBI raids underway at the residence of former Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel. pic.twitter.com/McOgzts1qk
— ANI (@ANI) March 26, 2025
बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप को कई ब्रांच से संचालित किया जाता था. हर ब्रांच को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फ्रेंचाइजी के रूप में सेल करते थे. इस ऐप पर यूजर को सिर्फ शुरू में फायदा होता था लेकिन बाद में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता था. यूजर्स से किए गए फायदे का 80 प्रतिशत भाग दोनों अपने पास रखते थे. ये सट्टेबाजी ऐप रैकेट एक ऐसी मशीनरी की तरह काम करता था, जिसका एल्गोरिदम ये तय करता था कि ऐप में पैसा लगाने वाले 30 प्रतिशत ग्राहक ही खेल में जीत हासिल कर पाएं.