/newsnation/media/media_files/2025/05/12/7htuFhBRcR7bl9NNpghf.jpg)
शेयर बाजार में भारी उछाल Photograph: (Freepic)
Stock Market Today: दीवाली की दो दिन की छुट्टी के बाद गुरुवार यानी 23 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग हुई, प्री-ओपनिंग बाजार में ही तेजी के संकेत मिले. उसके बाद खुले बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 621.52 अंक यानी 0.74 प्रतिशत उछाल के साथ 85,047.86 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
वहीं निफ्टी 170.20 अंक यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 26,038.80 पर ट्रेड करता दिखा. बाजार खुलने के आधे घंटे के बाजार सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और ये 750 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 85,180 अंक से ऊपर कारोबार करता दिखा. जबकि निफ्टी50 200 अंक की तेजी से साथ 26,065 अंक से ऊपर ट्रेड करता दिखा.
शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा उछाल
अगर बात करें शुरुआती कारोबार की तो अदाणी ग्रुप के शेयरों में शुरुआती ट्रेडिंग में भारी उछाल देखने को मिला. इस दौरान इंफोसिस लिमिटेड के शेयरों में 50.50 अंक यानी 3.57 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और ये 1524.55 अंक पर कारोबार करता दिखा. वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयरों में 39.80 अंक यानी 2.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,526.20 अंक पर ट्रेड करता नजर आया.
इसके बाद टेक महिंद्रा के शेयरों में 31.20 अंक यानी 2.17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और ये 1,479.10 अंक पर कारोबार करता दिखा. एक्सिस बैंक के शेयर में 27.80 अंक यानी 2.26 प्रतिशत उछाल के साथ 1,265.90 अंक पर कारोबार करता दिखा. जबकि श्रीराम फाइनेंस के शेयर में 13.80 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 708.36 अंक पर कारोबार करता दिखा.
इन शेयरों में दिखी सबसे अधिक गिरावट
वहीं शुरुआती कारोबार में गिरने वाले शेयरों की बात करें तो इंडिगो के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली. इसके बाद सिप्ला, आयशर मोटर्स, इटरनल लिमिटेड, डॉ. रेड्डी और बजाज ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.
दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग में भी दिखा था उछाल
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को दीवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी. उस दिन सेंसेक्स 62.97 अंक यानी 0.07 प्रतिशत बढ़कर 84,426.34 पर क्लोज हुआ. जबकि निफ्टी 25.45 अंक यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 25,868.60 अंक पर क्लोज हुआ. मंगलवार के बाद बुधवार यानी 22 अक्टूबर को शेयर बाजार में दीवाली बालिप्रतिपदा की छुट्टी थी. जिसके चलते कारोबार बंद रहा.
ये भी पढ़ें: ASEAN Summit: इस बार PM मोदी नहीं होंगे आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल, विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे मलेशिया
ये भी पढ़ें: महागठबंधन का सीएम फेस होंगे तेजस्वी यादव, 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में हटेगा सस्पेंस