Stock Market Today: महीने के पहले दिन ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 130 अंक की तेजी, निफ्टी 24,650 के ऊपर

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (1 अक्टूबर) को शुरुआत उछाल के साथ हुई. इसके बाद कई शेयर ग्रीन जोन में कारोबार करते नजर आए. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार करते दिखे.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (1 अक्टूबर) को शुरुआत उछाल के साथ हुई. इसके बाद कई शेयर ग्रीन जोन में कारोबार करते नजर आए. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार करते दिखे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 18 March

शेयर बाजार में लौटी तेजी Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: महीने के पहले दिन (1 अक्टूबर) यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ग्रीन जोन में ओपन हुआ. शेयर बाजार में ये तेजी आरबीआई की एमपीसी बैठक के नतीजों के एलान से पहले देखने को मिली. आरबीआई सुबह 10 बजे एमपीसी की बैठक के फैसलों की जानकारी देगा. माना जा रहा है कि आरबीआई बुधवार को ब्याज दरों में 25 आधार अंकों (bps) की कटौती कर राहत दे सकता है. बुधवार सुबह सवा नौ बजे बीएसई का सेंसेक्स 94.38 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,173.24 अंक पर ओपन हुआ. हालांकि इसके बाद इसमें तेजी देखने को मिली. वहीं एनएसई का निफ्टी50 9.45 अंक के उछाल के साथ 24,62.55 अंक पर खुला.

Advertisment

इन शेयरों में दिखी गिरावट

शेयर बाजार में सुबह दस बजे बीएसई का सेंसेक्स 210 अंक की तेजी के साथ 80.480 अंक पर कारोबार करता दिखा. जबकि एनएसई का निफ्टी 75 अंक के उछाल के साथ 24,685 अंक पर ट्रेड करता दिखा. इसके बाद बीएसई पर सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ट्रेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया. जबकि गिरने वाले शेयरों में बीईएल, इटरनल और एलएंडटी सबसे शीर्ष पर रहे.

उधर एनएसई पर सबसे ज्यादा उछाल वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, सन फार्मा और एमएंडएम का नाम शामिल है. वहीं बीईएल, एचडीएफसी लाइफ और इटरनल सबसे ज़्यादा नुकसान वाले शेयरों में शामिल हैं. वहीं व्यापक बाजारों में तेजी रही के बाद निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.08 प्रतिशत बढ़ गया, वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.28 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.

इन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा उछाल

शेयर बाजार में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में सनफार्मा में 2.38 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि श्रीराम फाइनेंस में 1.53 प्रतिशत का उछाल है.   वहीं टाटा मोर्टस के शरयर में 1.83 तो टरेंट 1.36 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है. जबकि ओएनजीसे के शेयर में 1.11 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है. वगीं कोटक बैंक के शेयर में 1.76 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है.

इन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट

जबकि जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट बनी हुई है. उनमें बजाज फाइनेंस में 1.83, तो एशियर पेंट्स में 1.13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं इंडिगो के शेयर में 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस सर्विस, निफ्टी, एसबीआई लाइफ और मारूती के शेयर में भी गिरावट बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: RBI MPC Meeting Result: आरबीआई ने रेपो रेट को लेकर नहीं किया कोई बदलाव, 5.50% पर बरकरार

ये भी पढ़ें: Bengaluru: अस्पताल में भर्ती हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तबीयत बिगड़ने की वजह से होना पड़ा एडमिट

business news in hindi NSE Nifty bse sensex today BSE Sensex stock market today news Stock Market Today Update Stock Market Today
Advertisment