Stock Market Opening: शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, टूटकर खुले सेंसेक्स और निफ्टी, यहां जानें मार्केट का हाल

Stock Market Opening Today: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज लाल निशान के साथ हुई. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी टूटकर ओपन हुए.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market 12 december

आज भी गिरकर खुला बाजार (Social Media)

Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए ये सप्ताह ठीक नजर नहीं आ रहा. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन से ही बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. जबकि बीते सप्ताह में निवेशकों को बाजार में बढ़ोतरी से जमकर फायदा हुआ था. हालांकि इस सप्ताह एक बार फिर से निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. गुरुवार को भी बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई.

Advertisment

इसके बाद बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी टूटकर ओपन हुए. गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी 50 गिरावट के साथ खुले. बाजार की शुरुआत में ही बीएसई सेंसेक्स 13.86 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,512.28 पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 50 15.30 अंक यानी 0.06 प्रतिशत गिरकर 24,626.50 अंक पर खुला.

ये भी पढ़ें: ‘महिला सुसाइड करती तो BF को जेल हो जाती’, अतुल के भाई ने की कानून में बदलाव की मांग, कहा- आदमियों की भी सुननी चाहिए

ओपनिंग के बाद बाजार में दिखी तेजी

गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत भले ही गिरावट के साथ हुई लेकिन इसने थोड़ी देर बाद रिकवरी शुरू की और ये हरे निशान में पहुंच गया. बाजार की ओपनिंग के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स में 50 अंकों का उछाल देखने को मिला. आज सुबह सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. इसके अलावा टाटइन, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, रिलायंस के शेयर भी टूटकर कारोबार करते नजर आए. वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टीसीएस आज शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Aadhar Card बनवाने के लिए NRC के लिए आवेदन करना होगा जरूरी, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा एलान

बुधवार को भी बाजार में जारी रहा था उतार-चढ़ाव

इससे पहले बुधवार को भी बाजार में उथल-पुथल देखने को मिली. दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ. बुधवार को बंद हुए बाजार में सेंसेक्स में 16 अंक की बढ़त के साथ क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी में करीब 32 अंक की तेजी देखने को मिली. वहीं बीएसई के 30 शेयरों का मानक सूचकांक सेंसेक्स 16.09 अंक यानी 0.02 प्रतिशत चढ़कर 81,526.14 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: 12 December 2024 Ka Rashifal: इन 4 राशि वाले जातकों पर आज बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा, जानें अन्य राशियों का हाल!

सेंसेक्स के 30 में से 17 कंपनियों के शेयरों में कल गिरावट देखी गई. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी तीन दिन की गिरावट से उबरतक 31.75 अंक यानी 0.13 प्रतिशत के उछाल के साथ 24,641.80 अंक पर बंद हुआ था.

Stock Market Opening Today Stock Market Opening Bombay Stock Market Asian stock markets share market Stock market
      
Advertisment