Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को उछाल दर्ज किया गया. आज यानी मंगलवार को भी बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ. हालांकि आज बाजार में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में क्रिसमस की छुट्टियों का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते बाजार में आज थोड़ी सी नरमी बनी हुई है. बाजार की ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स 30.41 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर के साथ 78,570.58 अंक पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 50 23,754.25 पर सपाट खुला.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
शुरुआती बाजार में आज सेंसेक्स के 50 में से करीब आधे शेयरों में उछाल तो आधे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं टीसीएस 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे ज्यादा उछाल वाला शेयर रहा. इसके बाद टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और इंफोसिस का स्थान रहा. वहीं गिरने वाले शेयरों में ज़ोमैटो 1.53 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा घाटे वाला स्टॉक बन गया. इसके बाद इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और अदानी पोर्ट्स और एसईजेड के शेयर रहे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये होगी मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग-11, ईशान किशन की जगह लेगा ये खिलाड़ी
एफआईआई का दिख रहा बाजार पर असर
दरअसल, भारतीय बाजार पर इनदिनों विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई का असर देखने को मिल रहा है. क्योंकि सांता कैलूज़ रैली के कारण वॉल स्ट्रीट सूचकांक में तेजी बनी हुई है और एफआईआई की ओर से कम बिकवाली के कारण यहां के बाजार उच्च स्तर पर बंद हुए, जिसने पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया. अब यहां निवेशक इस गति को जारी रखना चाह रहे हैं. क्रिसमस पर 25 दिसंबर को छुट्टी के लिए बाजार बंद होने से पहले इसमें तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: नए साल पर मिल जाएगा BJP को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष! प्रक्रिया हुई शुरू, इन चौंकाने वाले नामों पर चर्चा
कल हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र (सोमवार) में, एफआईआई ने शुद्ध रूप से 168.71 करोड़ रुपये की भारतीय इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,227.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इसी के साथ पिछले कारोबारी सत्र में, प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 हरे निशान के साथ बंद हुए. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 0.64 फीसदी यानी 498.58 अंक चढ़कर 78,540.17 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 0.95 फीसदी यानी 165 अंक बढ़कर 23,753.45 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें: Ration Card पर मिलने वाले चावल-गेहूं की मात्रा में एक जनवरी से होगा बदलाव, ये राशन कार्ड होंगे रद्द; सरकार ने ले लिया कड़ा फैसला