/newsnation/media/media_files/2025/01/06/IZ6G8gM3BIi6bXh7de33.jpg)
शेयर बाजार में तेजी Photograph: (Social Media)
Stock Market Opening Today: वॉल स्ट्रीट की मजबूती के बीच सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल दर्ज किया गया. बावजूद इसके आज शेयर बाजार में कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जिससे निवेशकों को भारी निकसान उठाना पड़ा है. सोमवार सुबह सवा नौ बजे बीएसई सेंसेक्स 90.47 अंक यानी 0.11 प्रतिशत बढ़कर 79,313.5 पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 50 में 21.45 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी देखी गई और उसके बाद ये 24,026.20 अंक पर खुला.
सेंसेक्स के शेयरों की क्या है स्थिति
आज सेंसेक्स के 30 में से करीब आधे शेयरों में तेजी बना हुई है. जबकि आधे शेयर गिरावट के साथ कर रहे हैं. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा उछाल वाले शेयरों में टाइटन रहा जिसमें आज सुबह 1.74 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. वहीं इसके बाद बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी तेजी का रुख देखने को मिला. वहीं घाटे वाले शेयरों में सबसे ज्यादा 1.45 फीसदी की गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक में दर्ज की गई. इसके बाद टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कार्पोरेशन, और एनटीपीसी रहे.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कब खेला था लास्ट डोमेस्टिक मैच? याद भी है आपको...
निफ्टी के शेयरों का हाल
वहीं अगर बात करें निफ्टी 50 की तो इसके 50 में से 31 शेयरों में आज उछाल बना हुआ है. जबकि 19 शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सबसे अधिक टाइटन में 2.10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं इसके बाद बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो का स्थान रहा है. जबकि घाटे वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे अधिक 1.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. उसके बाद टाटा स्टील, बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और इंडसइंड बैंक रहा.
ये भी पढ़ें: BPSC Protest: पटना में फिर हुआ बवाल, हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर, पुलिस ने खाली कराया गांधी मैदान
किन सेक्टर्स में उछाल और गिरावट
वहीं एंकर्स सेक्टर, निफ्टी आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक 1.05 प्रतिशत और 1 प्रतिशत चढ़कर शीर्ष पर नजर आए. जबकि लाभ के साथ कारोबार करने वाले अन्य क्षेत्रीय सूचकांकों में ऑटो, वित्तीय सेवा और रियल्टी सूचकांक शामिल हैं, जबकि पिछड़ने वाले शेयरों में पीएसयू बैंक सूचकांक 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर दिखाई दिया. वहीं अन्य पिछड़ने वाले सूचकांक में बैंक निफ्टी, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Canada: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो का बड़ा एलान, आज दे सकते हैं PM पद से इस्तीफा