Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इससे पहले भी इस कारोबारी सप्ताह में बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिली है. वहीं कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भी इसमें गिरावट जारी है. शुक्रवार को बाजार की ओपनिंग के 20 मिनट बाद ही सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
ओपनिंग के बाद बाजार में जबरदस्त गिरावट
जबकि निफ्टी 50 भी 150 अंक से ऊपर की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. इससे पहले वॉल स्ट्रीट पर भी गिरावट देखने को मिली. इसके बाद भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 भी लाल निशान के साथ ओपन हुए. सुबह सवा नौ बजे बाजार की ओपनिंग हुई तब, बीएसई का सेंसेक्स 157.54 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 81,132.42 पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 50 53.60 अंक यानी 0.22 प्रतिशत गिरकर 24,495,10 पर खुला.
ये भी पढ़ें: Gaza Attack: गाजा पट्टी पर इस्राइल का ताबड़तोड़ हमला, 25 लोगों की मौत
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
अगर आज के बाजार में बीएसई सेंसेक्स के शेयरों की बात की जाए तो सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. जिसमें टाटा स्टील सबसे अधिक 2.15 फीसदी की गिरावट के बाद बाजार में बनी हुई है. जबकि इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट का स्थान है. वहीं जिन शेयरों में आज उछाल देखा जा रहा है उनमें नेस्ले इंडिया सबसे ऊपर 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान है.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी आज महाकुंभ के लिए संगम पर करेंगे गंगा पूजन, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात
निफ्टी के शेयरों की स्थिति
वहीं निफ्टी 50 पर लिस्टेड 50 कंपनियों के शेयरों में 29 आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. जिसमें जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे अधिक 1.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. तो वहीं इसके बाद टाटा स्टील, इंफोसिस, डॉ रेड्डी और हिंडाल्को का स्थान रहा है, जबकि बढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल बीपीसीएल (0.68 प्रतिशत में देखने को मिल रहा है. इसके बाद आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉर्प और एसबीआई लाइफ हैं.
ये भी पढ़ें: Australia Playing-11: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में लौटा भारत का सबसे बड़ा दुश्मन, खुद कप्तान ने किया कंफर्म