Advertisment

Stock Market Opening: आज भी नए हाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 75000 तो निफ्टी 22700 के पार

Stock Market Opening: इस कारोबारी सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी नए हाई पर पहुंच गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market Today

Stock Market ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sensex Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में उछाल जारी है. सोमवार को बाद मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स एक बार फिर से नए हाई पर ओपन हुआ. बाजार में आज आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी के चलते बाजार में तेजी जारी है. हालांकि अमेरिकी बाजार का रुख कमजोर बना हुआ है. बीएसई सेंसेक्स पहली बार 75,000 अंक के पार चला गया. मंगलवार सुबह सेंसेक्स 75,124 के नए शिखर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 50 ने 22,765 की नई ऊंचाई को छू लिया. दोनों सूचकांक में 0.20 प्रतिशत से अधिक का उछाल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन को दिया करारा जवाब, कहा- अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा

बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने छुआ नया आसमान

मंगलवार को सुबह सवा नौ बजे जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स नए हाई पर पहुंच गया. ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में सोमवार के बाद मंगलवार को भी तेजी का रूख देखने को मिल रहा है. बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे पर पहली बार 75000 के अंक को पार कर 75,124.28 के स्तर पर खुला. जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है.

इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 74,742.50 के लेवल पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी भी आज नए हाई पर पहुंच गया. बाजार की ओपनिंग के साथ ही निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी ने 22,765.10 के रिकॉर्ड स्तर के साथ कोराबार शुरू किया. जबकि बीते दिन ये 22,666.30 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

ये भी पढ़ें: नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह हत्याकांड का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, एक आरोपी फरार

1600 से ज्यादा शेयरों में उछाल

मंगलवार सुबह जब 9.15 बजे बाजार ओपन हुआ तो 1662 शेयरों में उछाल देखने को मिला. वहीं 584 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार में आए. जबकि 97 शेयरों ने सपाट शुरुआत की. सेंसेक्स ने बाजार की शुरुआती से तेज चाल चलना शुरू कर दिया और ये 15 मिनट के कारोबार के बाद अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा फिसलकर 281.85 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 75,024.35 पर आ गया.

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों पर नहीं लग रहा ब्रेक, आज भी बढ़े दाम

HIGHLIGHTS

  • सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर बनाया रिकॉर्ड
  • नए हाई पर पहुंचे दोनों इंडेक्स
  • 1662 शेयर कर रहे उछाल के साथ कारोबार
nifty business news in hindi Share Market News Sensex Open Today Sensex opening today share market opening today Sensex opening bell
Advertisment
Advertisment
Advertisment