Stock Market Opening: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स में 1000 अंक की बढ़त, निफ्टी में भी उछाल

Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है, सप्ताह के पहले ही दिन बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. इस दौरान सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 25 November

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत (Stock Market)

Stock Market Opening: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हुई. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली. सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 1076.36 अंक यानी 1.36 फीसदी के उछाल के साथ 80,193 के लेवल पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 346.30 अंक यानी 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 24,253 अंक पर खुला.

Advertisment

सभी सेक्टर में देखने को मिल रही तेजी

आज शेयर बाजार में सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी और निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. बैंक, आईटी, फार्मा समेत लगभग सभी सेक्टर्स में आज तेजी देखी जा रही है. बाजार में आज तेजी का अंदाजा प्री-ओपन में ही लग गया था. जब प्री-ओपनिंग बाजार में भी उछाल देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें: Indian Railway: ट्रेनों पर पड़ रहा मौसम का असर, डेढ दर्जन गाड़ियां चल रहीं लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

बैंक निफ्टी में भी भारी उछाल

सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बैंक निफ्टी में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी में 1027.55 अंक यानी 2.01 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इसके बाद ये 52,162 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार करने नजर आ रहे हैं. इनमें पीएनबी में सबसे ज्यादा 4 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session: आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन, इन बिलों को पेश कर सकती है सरकार, हंगामे के आसार

सेंसेक्स के इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

आज सेंसेक्स जिन शेयर में सबसे ज्यादा उछाल देखा जा रहा है उनमें राइट्स लिमिटेड में 10.23  फीसदी का उछाल बना हुआ है. जबकि रेल विकास निगम में 7.56 और भारत डायनामिक्स में 7.33 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं आरबीआई इंफ्रा में भी 6.58 फीसदी की तेजी बनी हुई है. जबकि बीईएमएल लिमिडेट में 5.91 फीसदी की तेजी बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid Violence: हिंसा के बीच संभल में इन लोगों के प्रवेश पर रोक, स्कूल-इंटरनेट बंद

इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में विजया डायग्नोस्टिक्स में 2.54, थरमेक्स लिमिटेड में 2.05, नेटवर्क 18 में 1.22 फीसदी, वीआईपी इंडस्ट्रीज में 1.26 प्रतिशत, जुबिलेंट फार्मोवा में 1.20 फीसदी की गिरावट बनी हुई है.

Stock Market Opening Today Stock Market Opening sensex NSE BSE share market
      
Advertisment