Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट, 500 अंक टूटा सेंसेक्स, आईटी, फार्मा, हेल्थ, फाइनेंस सेक्टर धड़ाम

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी गिरकर कारोबार कर रहे हैं. आईटी, फार्मा, हेल्थ, फाइनेंस में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी गिरकर कारोबार कर रहे हैं. आईटी, फार्मा, हेल्थ, फाइनेंस में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market Falls on 3 January

शेयर बाजार में हाहाकार Photograph: (Social Media)

Stock Market Today: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार की शुरुआत ही लाल निशान के साथ हुई. उसके बाद बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी जूझते हुए नजर आए. जबकि बैंक निफ्टी में भी आज भारी गिरावट देखी जी रही है. सबसे ज्यादा बुरा हाल आईटी, फार्मा, हेल्थ और फाइनेंस सेक्टर का है. जिनमें सबसे ज्यादा गिरावट बनी हुई है.

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी

Advertisment

दरअसल, मिलेजुले वैश्विक संकेतों और वॉल स्ट्रीट पर रात भर गिरावट के बीच भारतीय बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गिरावट बनी हुई है. शुक्रवार सुबह 10 बजे, बीएसई सेंसेक्स 480 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,463 पर आ गया. इसके कुछ देर बाद इसमें 500 अंक से ज्यादा की गिरावट देकने को मिली. इसके साथ ही निफ्टी 50 में भी इस दौरान 123 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और ये गिरकर 4,065.40 अंक पर आ गया.

ये भी पढ़ें: Pakistan की हालत हो रही है पतली, RAW के डर से कांप रहा पड़ोसी देश, जानें क्या है पूरा माजरा

इन शेयरों में दिख रही सबसे ज्यादा गिरावट

बाजार की ओपनिंग के साथ ही सेंसेक्स के 30 में से आधे से ज्यादा स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टीसीएस 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ अग्रणी रहा. जबकि इसके बाद आईटीसी, इंफोसिस, एशियन पेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. वहीं जिन शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है उनमें एचसीएलटेक में 1.04 प्रतिशत सबसे ज्यादा तेजी वाला शेयर रहा. इसके बाद एसबीआई, अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, मारुति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा रहे.

ये भी पढ़ें: US Plane Crash: अब अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, उड़ान के दौरान बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, कई लोगों की मौत

निफ्टी 50 के शेयरों का हाल

अगर बात करें निफ्टी 50 के शेयरों की तो इसके 50 में से 27 शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. इसमें ओएनजीसी (3.14 फीसदी) की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा तेजी वाला शेयर रहा.  जबकि इसके बाद एसबीआई, एचसीएलटेक, इंडसइंड बैंक और एसआई लाइफ का स्थान रहा. वहीं जबकि हीरो मोटोको में आज 2.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और सिप्ला में भी जबरदस्त गिरावट देखी गई.

Stock market nifty sensex Bank Nifty Today Stock Market Stock Market Today Stock Market Today Update BSE Nifty Sensex stock market today news
Advertisment