Stock Market Highlights: अनलॉक-5 में मिली ढील और वैश्विक संकेतों से गुलजार रहा शेयर बाजार

Stock Market Highlights: बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के आखिरी सत्र में गुरुवार को 1,308.39 अंकों यानी 3.50 फीसदी की तेजी के साथ 38,697.05 पर बंद हुआ था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Stock Market Highlights

Stock Market Highlights( Photo Credit : newsnation)

Stock Market Highlights: अनलॉक-5 में मिली ढील और मजबूत वैश्विक संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार (Share Market) गुलजार रहा. प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बीते सप्ताह के मुकाबले तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार (Share Market Live) में चार ही सत्रों में कारोबार हुआ क्योंकि दो अक्टूबर को गांधी जयंती का अवकाश होने के कारण शुक्रवार को कारोबार बंद रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के आखिरी सत्र में गुरुवार को 1,308.39 अंकों यानी 3.50 फीसदी की तेजी के साथ 38,697.05 पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले 366.70 अंकों यानी 3.32 फीसदी की तेजी के साथ 11,416.95 पर बंद हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, 39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा ब्रेंट क्रूड

जबरदस्त तेजी के साथ हुई थी सप्ताह की शुरुआत
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 476.57 अंकों यानी 3.32 फीसदी की बढ़त के साथ 14,813.25 पर जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 474.86 अंकों यानी 3.28 फीसदी की तेजी के साथ 14,970.44 पर ठहरा. भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई और सकरात्मक वैश्विक संकेतों व उत्सावर्धक घरेलू कारकों से सोमवार को सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 592.97 अंकों यानी 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 37,981.63 पर बंद हुआ और निफ्टी 177.30 अंकों यानी 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ था. हालांकि अगले दिन मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से महज 8.41 अंक फिसलकर 37,973.22 पर ठहरा और निफ्टी भी बीते सत्र से 5.15 अंक फिसलकर 11,222.40 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Reliance Retail में GIC 5,512.5 करोड़ और TPG 1,837.5 करोड़ निवेश करेगी

बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स बीते सत्र से 94.71 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 38,067.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25.15 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 11,247.55 पर ठहरा. भारतीय शेयर बाजार में गुरवार को फिर जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स बीते सत्र से 629.12 अंकों यानी 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 38,697.05 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 169.40 अंकों यानी 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 11,416.95 पर ठहरा. कारोबारी सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को गांधी जयंती का अवकाश होने के कारण बीएसई और एनएसई पर कारोबार बंद रहा. सप्ताह के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक-5 के गाइडलाइंस में लॉकडाउन के प्रतिबंधों में कुछ और ढील दी गई है. खासतौर पर कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित सिनेमा हॉल और थियेटर का उनकी क्षमता के 50 फीसदी के उपयोग के साथ चलाने की अनुमति 15 अक्टूबर से दी गई है.

Share Market Highlights Indian Stock Market शेयर मार्केट न्यूज Global Stock Market Share Market Weekly Outlook Stock Market Highlights Latest Share Market News लाइव शेयर मार्केट शेयर मार्केट वीकली आउटलुक Latest Stock Market News
      
Advertisment