logo-image

Stock Market Highlights: कोरोना वायरस वैक्सीन की उम्मीद से 5वें हफ्ते रही सेंसेक्स, निफ्टी में रौनक

Stock Market Highlights: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर पॉजिटिव जोन में रहने का संकेत दिया है.

Updated on: 05 Dec 2020, 04:05 PM

मुंबई:

Stock Market Highlights 1 Dec-4 Dec 2020: कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की प्रगति और केंद्रीय बैंक की ओर से देश की आर्थिक सेहत में सुधार के संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को समाप्त हुए लगातार पांचवें कारोबारी सप्ताह गुलजार रहा. सेंसेक्स और निफ्टी में बीते सप्ताह के मुकाबले दो फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर पॉजिटिव जोन में रहने का संकेत दिया है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह से 929.83 अंकों यानी 2.11 फीसदी की तेजी के साथ 45,079.55 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: रोजाना जोखिम झेल रहे किराना दुकान मालिकों के लिए जरूरी है बीमा कवर

सोमवार को गुरुनानक जयंती पर अवकाश होने के कारण बंद थे बाजार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह से 289.60 अंकों यानी 2.23 फीसदी की तेजी के साथ 13,258.55 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह से 474.37 अंकों यानी 2.80 फीसदी की तेजी के साथ 17,389.02 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 442.14 अंकों यानी 2.62 फीसदी की तेजी के साथ 17,317.29 पर बंद हुआ. सप्ताह के आरंभ में सोमवार को गुरुनानक जयंती पर अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया (Air India) पायलट यूनियनों ने सदस्यों को दी बोली से दूर रहने की सलाह

अगले दिन मंगलवार को मजबूत विदेशी संकेतों से देश के शेयर बाजार में जोरदार लिवाली रही और सेंसेक्स पिछले सत्र से 505.72 अंकों यानी 1.15 फीसदी की उछाल के साथ 44,655.44 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में बीते सत्र से 140.10 अंकों यानी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 13,109.05 पर ठहरा. देश के शेयर बाजार में बुधवार को काफी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 37.40 अंकों यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 44,618.04 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 4.70 अंक चढ़कर 13,113.75 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में बगैर किसी टेंशन के करें निवेश, मिलेगा फिक्स्ड रिटर्न

गुरुवार को पिछले सत्र से 14.61 अंक बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
सेंसेक्स गुरुवार को पिछले सत्र से 14.61 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 44,632.65 पर बंद हुआ और निफ्टी 20.15 अंकों की बढ़त के बाद 13,133.90 पर बंद हुआ. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी की बैठक के फैसलों की घोषणा के बाद शुक्रवार को प्रमुख संवेदी सूचकांकों में जोरदार उछाल आया। सेंसेक्स और निफ्टी नई उंचाई पर चले गए. सेंसेक्स 45,000 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 13,250 के उपर बंद हुआ रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है.

यह भी पढ़ें: करोड़पति बनने के लिए ये हैं बेहतरीन ऑप्शन, हर तरफ से आएगा पैसा

सेंसेक्स पिछले सत्र से 446.90 अंकों यानी एक फीसदी की तेजी के साथ 45,079.55 पर बंद हुआ और निफ्टी 124.65 अंकों यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 13,258.55 पर ठहरा. आरबीआई का अनुमान है कि देश के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में माइनस 7.5 फीसदी रह सकती है जबकि इससे पहले जीडीपी वृद्धि दर 9.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. केंद्रीय बैंक के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 0.1 फीसदी जबकि चौथी तिमाही में 0.7 फीसदी रह सकती है.