New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/06/ScAVdSKhkcmXM5bkjnzd.jpeg)
शेयर बाजार पर HMPV वायरस का खौफ!
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शेयर बाजार पर HMPV वायरस का खौफ!
Stock Market Falls Today: चीन में फैले HMPV वायरस की देश में दस्तक देने के बाद भारतीय बाजार में सुनामी आ गई. उसके बाद बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स भरभराकर गिर गए. जिससे निवेशकों को एक ही दिन में हजारों करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि आज यानी सोमवार को बाजार की शुरुआत अच्छी रही थी. लेकिन 11 बजे के आसपास जैसे ही एचएमपीवी वायरस के मामलों की पुष्टि हुई, शेयर बाजार में गिरावट शुरू हो गई. उसके बाद बाजार में अभी तक गिरावट जारी है.
दोपहर लगभग 2 बजे भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 1163 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,060.11 पर कारोबार करता दिखा. जबकि निफ्टी 50 में भी 362.05 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई उसके बाद ये गिरकर 23,642.70 अंक पर आ गया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: '21 लाख दूंगी अगर...', चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस मेकर्स को दी खुली चुनौती
वहीं इस दौरान तीन स्टॉक्स में तेजी भी देखने को मिली. इनमें टाइटन में 1.19 प्रतिशत का उछाल देखा गया. जबकि इसके बाद बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखे. हालांकि बाकी सभी शेयरों में आज भी गिरावट बनी हुई है. गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील में देखने को मिली. जिसमें 3.90 प्रतिशत की गिरावट हुई. इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें: भारत पहुंचा चीन का HMPV वायरस, दो राज्यों में सामने आए तीन मामले, मचा हड़कंप, एडवाइजरी जारी
वहीं बात करें निफ्टी 50 के शेयरों की तो यहां भी दोपहर दो बजे केवल पांच स्टॉक में तेजी देखने को मिली. इनमें अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज में 1.52 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. इसके बाद टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और बजाज फाइनेंस ऊंचे स्तर पर कारोबार करते दिखे. जबकि टाटा स्टील में 4.08 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. इसके बाद बीपीसीएल, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और ट्रेंट में भी गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: UP में शादी करने वालों की आई मौज, सरकार हर खाते में डालेगी 20000 रुपए! बंटने लगी मिठाई
इस बीच, सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखे. जिसमें पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट वाला रहा. जिसमें 3.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके बाद मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. जबकि निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं आईटी, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में भी एक प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.