Closing Bell 17 Sep 2020 (Photo Credit: फाइल फोटो)
मुंबई:
Closing Bell 17 Sep 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 323 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,979.85 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 88.45 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,516.10 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में आते ही छा गया Happiest Minds का शेयर, 100 फीसदी से ज्यादा दिए रिटर्न
आज शुरुआती कारोबार में 182.21 प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 182.21 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,120.64 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.15 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,539.40 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (17 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में हिंडाल्को, डीएलएफ, एनएमडीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अरोबिंदो फार्मा, टाटा मोटर्स, श्री सीमेंट्स, रेमको सीमेट्स, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, पीवीआर, अडानी पोर्ट्स, भारती इंफ्राटेल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, वोडाफोन आइडिया, टीसीएस, कोलगेट, टाटा स्टील, लार्सन, कोटक महिंद्रा, पेट्रोनेट एलएनजी, मुथूट फाइनेंस, डाबर इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई, बोस, एलएंडटी फाइनेंस, बर्जर पेंट्स, भेल, गेल, एनटीपीसी, ग्लेनमार्क, एचडीएफसी, रिलायंस, टीवीएस मोटर और पीएनबी गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: भारत की GDP को लेकर इस ब्रोकरेज हाउस ने जारी किया नया अनुमान
वहीं दूसरी ओर अपोलो हास्पिटल, डॉ रेड्डीज लैब्स, अपोलो टायर्स, जी इंटरटेनमेंट, एचसीएल टेक, केडिला हेल्थ, टोरेंट पावर, एसीसी, ल्युपिन, आईजीएल, पीरामल इंटरप्राइजेज, एसआरएफ, माइंडट्री, जुबलिएंट फूड, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और एचपीसीएल मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: चीनी उद्योग में भारी नकदी संकट से गन्ना किसानों को नहीं मिल पा रहा है बकाया, पढ़ें पूरी खबर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)