logo-image

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, निफ्टी ऑल टाइम हाई, 20,000 के पार पहुंचा

विशेषज्ञों ने पहले ही आकलन कर दिया था. कि अगले हफ्ता निफ्टी 20 हजार के आंकड़े को पार कर जाएगा. जैसे ही निफ्टी ने 20,000 रुपये के आंकड़ों को पार किया. शेयर बाजर में लोग झूम उठे. 

Updated on: 11 Sep 2023, 03:59 PM

नई दिल्ली:

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार में शानदार तेजी तेजी देखी गई. इस बीच Nifty 50 ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए शिखर पर पहुंच गया. निफ्टी का शेयर 20, 000 रुपये के पार हो गया.  20 जुलाई 2023 के बाद निफ्टी ने 19992 के रिकॉर्ड स्तर को पार किया  है. इंट्रा डे में निफ्टी ने 20,000 का स्तर छू लिया है. पिछले सप्ताह निफ्टी 50 में 1.98 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. जबकि सेंसेक्स में 2.64 फीसदी का इजाफा हुआ था. निफ्टी में मामूली बढ़ोतरी के साथ 19, 8000 स्तर को छू लिया था. जबकि, सेंसेक्स 66.598.91 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ था. विशेषज्ञों ने पहले ही आकलन कर दिया था. कि अगले हफ्ता निफ्टी 20 हजार के आंकड़े को पार कर जाएगा. जैसे ही निफ्टी ने 20,000 रुपये के आंकड़ों को पार किया. शेयर बाजर में लोग झूम उठे. 

13 सितंबर पर सबकी नजर
निफ्टी का शेयर ऐसे समय ऑल टाइम हाई पर पहुंचा जब पूरी दुनिया की नजर13 सितंबर को जारी होने वाले अमेरिकी सीपीआई इनफ्लेशन की रिपोर्ट पर है. जुलाई में महंगाई 3.2 फीसदी पर था, जबकि, अगस्त में इसके 3.6 फीसदी तक बढ़ने के अनुमान थे. अनुमान के मुताबिक, महंगाई में मामूली बढ़त देखने को मिली. वहीं, कोर सीपीआई में 4.7 प्रतिशत के मुकाबले थोड़ी सी गिरावट होने की आशंका है.

यह भी पढ़ें: PM Modi Birthday 2023: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर केंद्र ने खोला खजाना, आयुष्मान योजना में होंगे अब ये फायदे

इन सेक्टर्स में देखी गई तेजी
आज शेयर बाजार में ज्यादातर सेक्टर्स में उछाल देखने को मिला. हालांकि, मीडिया में सुस्ती का माहौल छाया रहा.  बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी दिखी. बैंक निफ्टी 414 अंकों की मजबूती के साथ 45,570 अंकों पर बंद हुआ. वहीं आईटी, ऑटो, एनर्जी, एफएमसीजी, मेटल्स, फार्मा, हेल्थकेयर, जैसे सेक्टर के शेयरों में उछाल दिखा.  मिड कैप स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिसके चलते निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 466 अंकों के उछाल के साथ 41,444 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी के 50 शेयरों में 45 शेयर तेजी के साथ जबकि 5 शेयर लाल निशान पर आकर बंद हुए. वहीं,  सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे. सिर्फ दो शेयर गिरकर बंद हुए.