Closing Bell 11 Nov 2020: वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले कारोबार के अंत में आज शेयर बाजार (Share Market) रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. बता दें कि शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है. शेयर मार्केट ने रिकॉर्ड ऊंचाई की हैट्रिक लगा दी है. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 316.02 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,593.67 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने इन 10 सेक्टर को उबारने के लिए PLI स्कीम को दी मंजूरी
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 118.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,749.15 के स्तर पर बंद हुआ. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 43,708.47 और निफ्टी ने 12,769.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
आज शुरुआती कारोबार में 166.41 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 166.41 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,444.06 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 49.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,680.60 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में अपोलो हॉस्पिटल, टाटा स्टील, अरोबिंदो फार्मा, ल्युपिन, आईजीएल, हिंडाल्को, टोरेंट फार्मा, एक्सिस बैंक, जुबलिएंट फूड, सेल, आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, आरईसी, अंबुजा सीमेंट्स, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, मदरसन सुमी, कोटक महिंद्रा, गेल, कंटेनर कॉर्पोरेशन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और इंफोसिस मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा का बड़ा फैसला, सस्ते कर दिए होम, ऑटो और पर्सनल लोन
वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, रिलायंस, भारत फोर्ज, एनएमडीसी, हेवेल्स इंडिया, बाटा इंडिया, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, टाइटन कंपनी, पीवीआर, बंधन बैंक, अपोलो टायर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, आरबीएल बैंक, केनरा बैंक और मुथूट फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)