Share Market: सेंसेक्स उछला 400 अंक, निफ्टी में भी 100 अंकों की बढ़त

Share Market Latest Update: सुबह मार्केट खुलने के बाद करीब 9 बजकर 21 मिनट के आसपास सेंसेंक्स  54103 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी भी 100 अंको के उछाल में नजर आया है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Share Market Latest Update

Share Market Latest Update( Photo Credit : File Photo)

Share Market Latest Update: गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. शुरुआती फेज़ में ही बीएसई का  सेंसेक्स 400 अंकों के उछाल में नजर आया. सुबह मार्केट खुलने के बाद करीब 9 बजकर 21 मिनट के आसपास सेंसेंक्स  54103 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी भी 100 अंको के उछाल में नजर आया है. आज निफ्टी 16113.75 पर खुलकर 16118 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisment

इन सेक्टर्स में तेजी तो इन में गिरावट दिखी
आज के कारोबार में एनर्जी शेयर लाल निशान के साथ ही ट्रेड करते नजर आए हैं. जबकि आईटी शेयरों में तेजी दर्ज की गई है. इसके अलावा टाइटन, बीओआई, एशियन पेंट्स जैसे शेयरों में भी तेजी दर्ज की गयी है. 

मंदी की आशंका के बीच दूसरे बाजारों का हाल
हालांकि दुनिया भर के बाजारों में मंदी की आशंका के बीच फिलहाल बाजारों में तेजी दिखी है. Singapore Exchange Limited का 
SGX Nifty भी 37 अंकों की बढ़त दिखी है. SGX Nifty हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहा है. Tokyo Stock Exchange का  Nikkei भी 79 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. 

ये भी पढ़ेंः अभी और घटेंगे खाद्य तेल के दाम, सरकार ने जारी किए नए निर्देश

ऐसा रहा था बीते दिन कारोबार

शेयर बाजार में कल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ बंद हुए थे. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स 616.62 अंकों की 1.16 फीसदी के साथ 53,750.97 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी करीब 200 अंकों की 1.13 फीसदी बढ़त के बाद 15989.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि बीते मंगलवार के इसके उल्ट शेयर बाजार गिरावट में रहा था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ ट्रेड करते हुए बंद हुए थे. 

HIGHLIGHTS

  • निफ्टी 16113.75 पर खुलकर 16118 के स्तर पर कर रहा है कारोबार
  • गुरूवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स 400 अंकों के उछाल में नजर आया
bse sensex today share market news in hindi share market update Share Market News Share Market Update News share market today Sensex Nifty Today Sensex Nifty
      
Advertisment