आज फिर धड़ाम हुआ बाजार, Sensex 214 तो Nifty 74 अंको से टूटा

Share Market Latest Update: क्रेडिट पॉलिसी के बाद आज शेयर बाजार में ऊतार- चढ़ाव का माहौल रहा. बाजार में आज इंफ्रा, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा.  दिन भर के उतार- चढ़ाव से पहले आज बाजार शुरुआती कारोबार में अच्छे संकेतों में था.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Share Market Latest Update

Share Market Latest Update( Photo Credit : NewsNation)

Share Market Latest Update: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. बीएसई के सेंसेक्स में कारोबार के अंत में 214.85 अंकों के साथ 0.39 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. जबकि निफ्टी में भी 74.70 अंको की गिरावट रही. सेंसेक्स आज लाल निशान के साथ 54,892.49 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी भी लाल निशान के साथ 16,341.65 स्तर पर बंद हुआ. क्रेडिट पॉलिसी के बाद आज शेयर बाजार में ऊतार- चढ़ाव का माहौल रहा. बाजार में आज इंफ्रा, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा. 

Advertisment

सुबह हुई थी अच्छी शुरुआत
दिन भर के उतार- चढ़ाव से पहले आज बाजार शुरुआती कारोबार में अच्छे संकेतों में था. मार्केट सुबह हरे निशान के साथ खुला. आज भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) की बैठक के फैसलों पर निवेशकों की नजर थी. निवेशक काफी उत्साह में थे, यही वजह रही कि बाजार हरे निशान के साथ अच्छी शुरूआत में था. शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्‍स 55,345.51 के स्तर पर खुला तो निफ्टी भी 16,474.95 के स्तर पर खुला था.

ये भी पढ़ेंः बड़ी खुशखबरीः Credit Card से भी होगी UPI Payment, जल्द शुरू होगी सुविधा

टॉप गेनर्स की बात करें तो आज के कारोबार में ट्रेडिंग सेशन के दौरान Bjaja Fin टॉप गेनर्स रहा वहीं Reliance Industries की व्यापार आज धीमी रफ्तार में रहा. आज के कारोबारी सेशन में 1552 शेयरों में खरीददारी देखने को मिली जबकि 1771 शेयर बिकावली में रहे. 110 शेयरों में आज कोई बदलाव नहीं रहा.

HIGHLIGHTS

  • सुबह हरे निशान के साथ हुई थी शुरुआत
  • सेंसेक्स आज 54,892.49 के स्तर पर बंद
  • ट्रेडिंग सेशन के दौरान Bjaja Fin टॉप गेनर्स 
Sensex Today nifty share market update BSE Sensex Share Market News शेयर बाजार अपडेट Nifty today Sensex Nifty Today
      
Advertisment