मंदी की आशंका से मचा कोहराम! आज फिर सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का

Share Market Latest Update: प्री ओपनिंग सेशन में ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ नजर आए. सेंसेक्स में 359.66 अंकों की 0.7 फीसदी गिरावट के साथ 51,136.13 के स्तर पर खुला.

Share Market Latest Update: प्री ओपनिंग सेशन में ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ नजर आए. सेंसेक्स में 359.66 अंकों की 0.7 फीसदी गिरावट के साथ 51,136.13 के स्तर पर खुला.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Share Market Latest Update

Share Market Latest Update( Photo Credit : File Photo)

Share Market Latest Update: ग्लोबल मार्केट में मंदी के संकेतों का प्रभाव दुनिया भर के बाजारों में देखने को मिल रहा है. लगभग सारे बड़े मार्केट्स जोरदार बिकवाली के दौर में हैं. यूएस मार्केट कल 4 फीसदी तक गिरा. वहीं आज घरेलू बाजार की स्थिति भी मायूस करने वाली रही. प्री ओपनिंग सेशन में ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ नजर आए. सेंसेक्स में 359.66 अंकों की 0.7 फीसदी गिरावट के साथ 51,136.13 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 172 अंको की 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 15230 अंकों के स्तर पर रहा. इसके साथ ही बाजार खुलने पर 9 बज कर 22 मिनट पर सेंसेक्स 0.49 फीसदी की 251 अंकों की गिरावट में नजर आया. इस दौरान निफ्टी 95 अंकों की 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 15,280 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.

Advertisment

एशियाई बाजारों में मिला- जुला ट्रेंड
आज के कारोबार में एशियाई बाजारों की स्थिति मिली- जुली बनी हुई है. SGF Nifty 65 अंको की बढ़त के साथ दिखा तो निक्केई 2.17 फीसदी की गिरावट में रहा. वहीं स्ट्रेट टाइम्स में 0.04 फीसदी की बढ़त दिखी. शंघाई कम्पोजिट 0.18 फीसदी बढ़त के साथ रहा.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: Edible Oil के दाम धड़ाम! सस्ते तेल के पैकेट मार्केट में होंगे उपलब्ध

कल भी सुस्त रहा था बाजार 
घरेलू बाजार में कल भी सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था. बीएसई का सेंसेक्स आखिरी समय में 1046 अंक से टूट गया. वहीं निफ्टी भी 1 साल के लो स्तर पर लुढ़क गया. सेंसेक्स 1.46 फीसदी गिरावट के बाद 51,496 अंक के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 332 अंको की गिरावट के बाद यह 15,361 अंक के स्तर पर लुढ़क गया था. 

HIGHLIGHTS

  • एशियाई मार्केट में आज मिला-जुला ट्रेंड दिखा
  • प्री ओपनिंग में लाल निशान के साथ शुरुआत
  • कल से 1046 अंकों से टूटा था बीएसई का सेंसेक्स
share market update Share Market News Sensex Today bse sensex today Sensex Nifty Today share market today Share Market Update News share market news in hindi
      
Advertisment