सेंसेक्स और निफ्टी में आया उछाल, उभरा आज शेयर बाजार

Share Market Latest Update: कारोबारी सेशन के अंत में गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 427.79 अंक के 0.78 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Share Market Latest Update

Share Market Latest Update( Photo Credit : File Photo)

Share Market Latest Update: तीन दिन की गिरावट के बाद आज के कारोबार में शेयर बाजार उभर गया. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ बंद हुए. कारोबारी सेशन के अंत में गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 427.79 अंक के 0.78 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 122 अंकों की 0.74 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ. सेंसक्स 55,320.28 के स्तर बंद हुआ जबकि निफ्टी 16,478.10 के स्तर पर बंद हुआ. 

Advertisment

गिरावट के साथ खुला था बाजार
आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन के साथ ही शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट दर्ज करवा चुका था. वहीं निफ्टी 16,400 से नीचे स्तर पर खुला. बीते बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा किया जिसका प्रभाव कल के  कारोबार पर भी पड़ा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ बंद हुए.

ये भी पढ़ेंः इन बैंकों ने बढ़ाई होम लोन पर ब्याज दरें, महंगी ईएमआई की लगेगी अब चपत

बीएसई के सेंसेक्स में कारोबार के अंत में 214.85 अंकों के साथ 0.39 फीसदी की गिरावट रही थी. जबकि निफ्टी में भी 74.70 अंको की गिरावट रही थी. सेंसेक्स बीते बुधवार को लाल निशान के साथ 54,892.49 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी लाल निशान के साथ 16,341.65 स्तर पर बंद हुआ था.

इन शेयरों में रही खरीददारी
आज के कारोबार में फार्मा, आईटी और एनर्जी के शेयरों में अच्छी खरीददारी रही. इसी के साथ पीएसई, बैंकिग और ऑटो शेयर भी अच्छा इजाफा देखने को मिला. वहीं मेटल और पीएसयू बैंको पर आज दबाव का माहौल रहा.

HIGHLIGHTS

  • सेंसेक्स में आज 427.79 अंकों की रही बढ़त
  • तीन दिन के बाद उभरा आज शेयर बाजार 
  • फार्मा, आईटी और एनर्जी के शेयरों में खरीददारी
share market news in hindi share market update सेंसेक्स टुडे Share Market News शेयर बाजार अपडेट Share Market Update News share market today निफ्टी
      
Advertisment