logo-image

शेयर बाजार आज भारी नुकसान के साथ धड़ाम, सेंसेक्स 1,000 अंक से भी ज्यादा गिरा

Share Market Latest Update: सेंसेक्स गिरावट के बाद 54303.44 के स्तर पर लुढ़क कर लाल निशान पर बंद हुआ. निफ्टी भी 276.30 अंक गिरने के बाद 16,201.80 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 10 Jun 2022, 04:40 PM

highlights

  • खराब शुरुआत के साथ लाल निशान पर बंद हुआ बाजार
  • सेंसेक्स में आज 1000 से भी ज्यादा अंकोंं की गिरावट
  • निफ्टी में भी 276 से ज्यादा अंको की दर्ज हुई गिरावट

नई दिल्ली:

Share Market Latest Update: शेयर बाजार में आज सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज सेंसेक्स में 1116.84 अंको की 1.84 फीसदी गिरावट रही. सेंसेक्स गिरावट के बाद 54303.44 के स्तर पर लुढ़क कर लाल निशान पर बंद हुआ. निफ्टी भी 276.30 अंक गिरने के बाद 16,201.80 के स्तर पर बंद हुआ. इसी के साथ कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन भारी बिकावली के नाम रहा. बीएससी के सभी सेक्टर इंडेक्स आज गिरावट रही. 

इन शेयर पर रहा दबाव
आज के कारोबार में आईटी और एनर्जी शेयरों से सबसे ज्यादा गिरावट रही. वहीं मेटल और रियल्टी शेयर भी दबाव में रहे. इसके अलावा मिडकैप स्माॉल कैप शेयरों में भी बिकावली रही. आज के कारोबार पर ग्लोबल मार्केट से मिले खराब शेयरों का दबाव रहा. 

कमजोरी के साथ खुला था बाजार
आज शुरुआती कारोबार में भी बाजार की स्थिति कमजोर रही. सेंसेक्स में सुबह ही 600 अंको की गिरावट देखने को मिल गई थी. सेंसेक्स खराब शुरुआत के साथ  54,695 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 189 अंकों की गिरावट में रहा और इंडेक्स 16,300 के नीचे खुला.

ये भी पढ़ेंः सोना- चांदी के दाम हुए कम, इतने रुपये पर खुला बाजार

बीते दिन हरे निशान के साथ हुआ था बाजार बंद
बीते गुरुवार को शेयर बाजार तीन दिन की गिरावट के बाद उभरा था. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ बंद हुए थे. कारोबारी सेशन के अंत में गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 427.79 अंक के 0.78 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 122 अंकों की 0.74 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ था. सेंसक्स 55,320.28 के स्तर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 16,478.10 के स्तर पर बंद हुआ था.