जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को ‘राजनीति का फरेबी’ बताया
पंजाब : अमृतसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार, 12 हथियार, 4 किलो हेरोइन बरामद
इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन शांति वार्ता का तीसरा दौर आज से संभव
अलवर में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा, करंट से 2 की मौत, 28 घायल
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की शानदार शुरुआत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने जमाए पैर
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार सख्त, 'विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति' तत्काल गठित करने के निर्देश
राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून और हल्द्वानी में तीमारदारों के लिए बनाए जाएंगे विश्राम गृह, एमओयू पर हस्ताक्षर
हैप्पी बर्थडे अजीम प्रेमजी : विदेश में पढ़ाई छोड़कर, तेल बेचने वाली कंपनी को बनाया आईटी सेक्टर का चमकता सितारा
एआर रहमान के साथ नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे सुभाष घई, बोले- 'मुझे जादू पर भरोसा'

सोना- चांदी के दाम हुए कम, इतने रुपये पर खुला बाजार

Gold Silver Latest Rates Today: बीते दिन के मुकाबले आज ग्राहक सस्ते दामों पर खरीदारी कर सकेंगे. बता दें सोने- चांदी के भाव बाजार में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं. केवल हफ्ते में शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं होते हैं.

Gold Silver Latest Rates Today: बीते दिन के मुकाबले आज ग्राहक सस्ते दामों पर खरीदारी कर सकेंगे. बता दें सोने- चांदी के भाव बाजार में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं. केवल हफ्ते में शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं होते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Gold Silver Latest Rates Today

Gold Silver Latest Rates Today( Photo Credit : file photo)

Gold Silver Latest Rates Today: आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सोना- चांदी के दामों को लेकर आज अच्छी खबर आ रही है. शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट रही. बीते दिन के मुकाबले आज ग्राहक सस्ते दामों पर खरीदारी कर सकेंगे. बता दें सोने- चांदी के भाव बाजार में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं. केवल हफ्ते में शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं होते हैं. ग्राहक अपने शहर में सोने- चांदी के भाव को 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भी जान सकते हैं. 

Advertisment

इतने लुढ़के सोने के भाव
आज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 50,984 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 45 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 45 रुपये की गिरावट रही. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

ये भी पढ़ेंः देश के टॉप नौकरशाह अब बना रहे हैं अचार, क्या चखा आपने?

916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 42 रुपये की गिरावट के बाद 46,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 34 रुपये गिरने के बाद 38,238 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 

चांदी के दाम भी भी फिसले
शुक्रवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ 1 किलोग्राम चांदी की कीमत भी 61,203 रुपये रही. चांदी के भाव में बीते दिन के मुकाबले 603 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है.

HIGHLIGHTS

  • आज सोना और चांदी के दामों में गिरावट रही
  • चांदी की कीमत में 603 रुपये की कमी दर्ज आज
Gold Live Gold Silver Rate Gold Price Update Gold Silver Prices लेटेस्ट सोना चांदी न्यूज Gold Silver Latest Rate सोना चांदी की खबरें सोना चांदी की ताजा खबरें आज का सोना चांदी का भाव
      
Advertisment