logo-image

Share Market Latest News 5 Oct 2021: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन 5 शेयर में लगाएं दांव, हो सकती है बंपर कमाई

Share Market Latest News Update 5 Oct 2021: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 72.08 प्वाइंट की नरमी के साथ 59,227.24 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 05 Oct 2021, 12:34 PM

highlights

  • सेंसेक्स 72.08 प्वाइंट की नरमी के साथ 59,227.24 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी 23 प्वाइंट की नरमी के साथ 17,668.30 के स्तर पर खुला

मुंबई:

Share Market Latest News Update 5 Oct 2021: कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से लगातार दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान में खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 72.08 प्वाइंट की नरमी के साथ 59,227.24 के स्तर पर खुला है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23 प्वाइंट की नरमी के साथ 17,668.30 के स्तर पर खुला है. हालांकि इस कमजोरी के बीच जानकार कुछ शेयरों में खरीदारी का मौका भी देख रहे हैं. उनका मानना है कि अगले कुछ दिन में अगर इन शेयरों में दांव लगाया जाए तो अच्छी खासी कमाई हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर ने लगाई लंबी छलांग, क्या अभी भी है निवेश का मौका

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक अगले 15 दिन में शेयर बाजार में कमाई का अच्छा मौका है. उनका कहना है कि टेक महिंद्रा, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, टोरेंट पावर, पावर ग्रिड और ग्लैंड फार्मा के शेयर में खरीदारी से मुनाफा कमाया जा सकता है. 

इन टॉप 5 शेयर में निवेश से होगी मोटी कमाई

  • Tech Mahindra: 1,380 रुपये पर खरीदें, स्टॉपलॉस- 1,300 रुपये, लक्ष्य- 1,540 रुपये
  • LIC Housing Finance: 440 रुपये पर खरीदें, स्टॉपलॉस- 380 रुपये, लक्ष्य- 580 रुपये
  • Torrent Power: 505 रुपये पर खरीदें, स्टॉपलॉस- 480 रुपये, लक्ष्य- 540 रुपये
  • Power Grid Corporation of India: 190 रुपये पर खरीदें, स्टॉपलॉस- 184 रुपये, लक्ष्य- 210 रुपये
  • Gland Pharma: 3,980 रुपये पर खरीदें, स्टॉपलॉस- 3,750 रुपये, लक्ष्य- 4,400 रुपये

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)