निवेशकों को आज 3 IPO के लिए बोली लगाने का मौका, हो सकती है मोटी कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचपी एडेसिव्स (HP Adhesives) के इश्यू में 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल बिडर्स, 75 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
आईपीओ (IPO)

आईपीओ (IPO)( Photo Credit : IANS)

शेयर मार्केट (Share Market) में एचपी एडेसिव्स (HP Adhesives) का आईपीओ (IPO) आज यानी 15 दिसंबर 2021 को दस्तक दे रहा है. 17 दिसंबर 2021 को एचपी एडेसिव्स का इश्यू बंद होगा. कंपनी की ओर से इश्यू के लिए प्राइसबैंड 262-274 रुपये तय किया गया है और इसका इश्यू साइज 126 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ के तहत 113.44 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों के द्वारा 12.53 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री की जाएगी. कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 50 शेयर का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचपी एडेसिव्स के आईपीओ की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: रोजाना महज 20 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, ये है तरीका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचपी एडेसिव्स के इश्यू में 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल बिडर्स, 75 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निवेशकों के द्वारा न्यूनतम 50 शेयर और उसके बाद 50 शेयर के मल्टीपल में बोली लगाया जा सकता है. खुदरा निवेशक 1 लॉट के लिए न्यूनतम 13,700 रुपये और 14 लॉट के लिए अधिकतम 1,91,800 रुपये निवेश कर सकते हैं.  

मेडप्लस हेल्थ और डेटा पैटर्न्स इंडिया IPO
आज यानी बुधवार (15 दिसंबर 2021) फार्मा रिटेलर कंपनी मेडप्लस हेल्थ (Medplus Health) का इश्यू बंद हो रहा है. मेडप्लस हेल्थ आईपीओ 13 दिसंबर 2021 को खुला था. इसके आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 780-796 रुपये तय किया गया है. डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड (Data Patterns India) का इश्यू मंगलवार को खुला था और 16 दिसंबर को बंद हो जाएगा. डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड के IPO के लिए प्राइस बैंड 555 से 585 रुपये तय किया गया है. निवेशकों के पास आज इन दोनों आईपीओ के लिए भी बोली लगाने का अवसर है.

HIGHLIGHTS

  • मेडप्लस हेल्थ का इश्यू बुधवार को बंद हो रहा है
  • डेटा पैटर्न्स इंडिया का इश्यू 16 दिसंबर को बंद होगा
HP Adhesives IPO News IPO Share Price आईपीओ मार्केट न्यूज एचपी एडेसिव आईपीओ आईपीओ Data Patterns India IPO HP Adhesives IPO Medplus Health
      
Advertisment