रोजाना महज 20 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, ये है तरीका

How To Become Crorepati: बाजार से जुड़े जानकारों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति रोजाना सिर्फ 20 रुपये की बचत करे तो वह 10 करोड़ रुपये तक की मोटी रकम को भी जुटा सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
How To Become Crorepati

How To Become Crorepati( Photo Credit : NewsNation)

How To Become Crorepati: बहुत से लोगों का सपना होता है कि उनके बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये हों, लेकिन सीमित आय और ज्यादा खर्च की वजह से लोगों के लिए यह आसान काम नहीं हो पाता है. दरअसल, सीमित आय की वजह से पर्याप्त बचत नहीं हो पाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महज 20 रुपये की बचत करके रिटायरमेंट के समय पर आसानी से करोड़पति बना जा सकता है. दरअसल, ऐसा संभव है और SIP के जरिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में किए गए निवेश से इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.   

Advertisment

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के 119 रुपये के प्लान में मिल रहा है बंपर इंटरनेट

बाजार से जुड़े जानकारों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति रोजाना सिर्फ 20 रुपये की बचत करे तो वह 10 करोड़ रुपये तक की मोटी रकम को भी जुटा सकता है. हालांकि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सही रणनीति बनाने की जरूरत होती है. जैसा कि शुरुआत में म्यूचुअल फंड के बारे में जिक्र किया गया है उसमें निवेश के जरिए आसानी से करोड़पति बनने के सपने को साकार किया जा सकता है. 

किस उम्र में निवेश से रिटायरमेंट पर बन जाएंगे करोड़पति
अगर आपकी आयु 20 वर्ष की है और आप अभी से रोजाना 20 रुपये की बचत करना शुरू कर देते हैं तो महीने भर में यह रकम करीब 600 रुपये हो जाएगी. अब इस पैसे को आपको 40 साल तक निवेश करना होगा. मतलब यह कि 480 महीने तक आपको हर महीने के हिसाब से 600 रुपये निवेश करना होगा. जानकारों का कहना है कि अगर 15 फीसदी सालाना रिटर्न को मान लें तो 40 साल के बाद निवेशक को कुल 1.88 करोड़ रुपये मिल जाएंगे. वहीं 20 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 40 साल के बाद निवेशक को तकरीबन 10.21 करोड़ रुपये मिलेंगे. जानकार कहते हैं कि आपके द्वारा निवेशित रकम पर हासिल कमाई को फिर से निवेश करना कंपाउंडिंड यानी चक्रवृद्धि है. इसके तहत मूलधन के साथ उसके ऊपर मिलने वाले ब्याज पर भी ब्याज निवेशक को मिलता है. कंपाउंडिंग का सबसे ज्यादा फायदा तभी मिलता है बशर्ते कि कम उम्र में निवेश शुरू कर दिया जाए. निवेश की अवधि जितनी ज्यादा होगी, कंपाउंडिंग का फायदा भी उतना ही होगा.

HIGHLIGHTS

  • करोड़पति बनने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सही रणनीति बनाने की जरूरत  
  • म्यूचुअल फंड में निवेश के जरिए करोड़पति बनने के सपने को साकार कर सकते हैं
Investment Crorepati Calculator करोड़पति SIP Mutual Fund Mutual Fund Investment How To Become A Crorepati Crorepati Latest News Top 5 Mutual Fund 2021 Mutual Fund Latest News म्यूचुअल फंड
      
Advertisment