Advertisment

Closing Bell 9 July 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 409 प्वाइंट बढ़कर हुआ बंद

Closing Bell 9 July 2020: गुरुवार (9 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 408.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,737.69 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
share market

Closing Bell 9 July 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Closing Bell 9 July 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. गुरुवार (9 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 408.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,737.69 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 107.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,813.45 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Gold Smuggling: भारत में क्यों और कहां से होती है सोने की तस्करी, पढ़ें पूरी खबर

आज शुरुआती कारोबार में 121.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स

गुरुवार (9 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 121.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,450.69 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 49.8 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,755.55 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

गुरुवार (9 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में हिंडाल्को, जिंदल स्टील, सेंचुरी, एसबीआई, एस्कॉर्ट्स, सेल, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, अंबुजा सीमेंट्स, एनसीसी, इक्विटास होल्डिंग, उज्जीवन फाइनेंस, ग्लेनमार्क, टाटा स्टील, नाल्को, एचडीएफसी, सन टीवी नेटवर्क, गेल, भारत फोर्ज, बजाज फिनसर्व, मैक्स फाइनेंशियल, यूनाइटेड स्प्रिट्स, एक्सिस बैंक, वेदांता, एशियन पेंट्स, ग्रासिम, अरोबिंदो फार्मा, फेडरल बैंक, रिलायंस, श्री सीमेंट्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा, हेवेल्स इंडिया, टीवीएस मोटर, बायोकॉन, अडानी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: India Global Week 2020: ग्लोबल इकोनॉमी के रिवाइवल में भारत की अहम भूमिका, नरेंद्र मोदी का बयान

वहीं दूसरी ओर भारत इलेक्ट्रिक, एचपीसीएल, क्यूमिंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, भारती इंफ्राटेल, इंटरग्लोब एविएशन, कोल इंडिया, मेरिको, टाटा केमिकल्स, कंटेनर कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जीएमआर इंफ्रा, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, केडिला हेल्थ, एलएंडटी फाइनेंस, बोस, टोरेंट पावर, मारूति सुजूकी, विप्रो, कोलगेट, टीसीएस, पेज इंडस्ट्रीज, आईओसी, अपोलो टायर्स, हिंदुस्तान युनिलीवर, पंजाब नेशनल बैंक, वोल्टास, केनरा बैंक, ब्रिटानिया, गोदरेज कंज्यूमर और नेस्ले गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के इस प्लान में लाइफ कवर के साथ मिलेंगे ये फायदे

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Share Market Highlights sensex nifty Stock Market News share market update Stock market Closing Bell Latest Stock Market News
Advertisment
Advertisment
Advertisment