/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/22/share-market5-78.jpg)
Sensex Open Today 22 July 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
Sensex Open Today 22 July 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. बुधवार (22 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex)247.74 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,178.07 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 68.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,231.20 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: सरकारी, निजी कंपनियों के कर्मचारियों को भी मिल सकेगी कोरोना कवच हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, IRDAI ने दी मंजूरी
मंगलवार को 511.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार (21 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 511.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,930.33 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 140.05 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,162.25 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
बुधवार (22 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में मैक्स फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक, वोडाफोन आइडिया, अरोबिंदो फार्मा, भारती इंफ्राटेल, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, मुथूट फाइनेंस, माइंडट्री, केडिला हेल्थ, ल्युपिन, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, ग्लेनमार्क, डिवीज लैब्स, टाइटन कंपनी, अडानी पोर्ट्स, श्री राम ट्रांसपोर्ट, इंफो एज, नेस्ले, टाटा केमिकल्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, रेमको सीमेंट्स, गोदरेज कंज्यूमर, ब्रिटानिया, उज्जीवन फाइनेंशियल, भारत फोर्ज, जीएमआर इंफ्रा, रिलायंस और कोल इंडिया में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरोना कवच हेल्थ इंश्योरेंस पलिसी को जमकर खरीद रहे हैं लोग, जानें किस शहर में सबसे ज्यादा बिकी पॉलिसी
वहीं दूसरी ओर पेट्रोनेट एलएनजी, एचडीएफसी लाइफ, अशोक लीलेंड, अडानी इंटरप्राइज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान युनिलीवर, पीरामल इंटरप्राइज, अमारा राजा बैट्री, बीपीसीएल, अपोलो टायर्स, जी इंटरटेनमेंट, मारूति सुजूकी, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, एल एंड टी फाइनेंस, फेडरल बैंक, भारत इलेक्ट्रिक, बर्जर पेंट्स और कंटेनर कॉर्पोरेशन में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में लोगों का रुझान पेंशन की ओर बढ़ा, राष्ट्रीय पेंशन योजना से 1.03 लाख नए सदस्य जुड़े
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)