/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/05/sensex-market-1-100.jpg)
Share Market Latest Update( Photo Credit : File Photo)
Share Market Latest Update: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में आज गिरावट रही. बीएसई का सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स 100.42 अकों की 0.19 फीसदी गिरावट के बाद 53,134.35 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 24.50 अंकों की 0.15 फीसदी की गिरावट के बाद 15,810.85 के स्तर पर बंद हुआ, हालांकि सुबह बाजार में तेजी का माहौल रहा था और कारोबार की अच्छी शुरुआत हो रही थी. लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी नुकसान में चल गए.
तेजी- गिरावट वाले ये रहे आज शेयर
आज के कारोबार में बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, रिलायंस, टाटा स्टील, डॉ रेड्डी, अल्ट्रा केमिकल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के शेयर में तेजी देखी गई. आज आईटीसी, विप्रो, एक्सिसबैंक, एमएंडएम, मारुति, एचडीएफसी, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एलटी, एशियन पेंट्स, टीसीएस, कोटक बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंकों के शेयर में बिकावली रही.
ये भी पढ़ेंः PNB के ग्राहकों को केवल चार क्लिक में मिलेगा लोन! ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
बीते दिन ऐसा रहा था कारोबार
बीते दिन बैंक शेयरों में जबरदस्त तेजी रही जिसकी वजह से सेंसेक्स करीब 337 अंको की बढ़त के बाद के 53,234.77 स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 83 अंको की बढ़त के बाद 15,835 के स्तर पर हरे निशान के साथ बंद हुआ था.
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स 100.42 अकों की गिरावट पर हुआ बंद
- आज सुबह बाजार में तेजी का माहौल रहा था
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us