PNB Personal Loan News (Photo Credit: News Nation)
नई दिल्ली:
PNB Personal Loan News: अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक हैं तो ये खबर आपके लिए लिखी जा रही है. अब ग्राहकों के लिए बैंक ने लोन लेने का प्रोसेस आसान कर दिया है. पेपरलेस लोन के लिए ग्राहकों को सिर्फ कुछ क्लिक्स मात्र करने हैं और झटपट लोन का पैसा अकाउंट में आ जाएगा. अगर आप भी लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस खबर को पढ़ना फायदेमंद हो सकता है.
It's Instant. It's Paperless. It's Pre-Approved Personal Loan.
— Punjab National Bank (@pnbindia) July 5, 2022
All it takes is 1 OTP and 4 clicks. Scan the given code to apply now or watch YouTube tutorial here: https://t.co/gyEsvynVnR#LoanOnTheGo #PreApprovedLoan #AmritMahotsav pic.twitter.com/YPKBHhzwne
प्री- अप्रूव्ड लोन के लिए सिर्फ ओटीपी की जरूरत
प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन लेने के लिए ग्राहकों को सिर्फ ओटीपी की जरूरत होगी. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अपने आधिकारिक ट्वविटर हैंडल से इसके लिए जानकारी उपलब्ध करवाई है. इस ट्ववीट में बताया गया कि ओटीपी के बाद ग्राहक केवल 4 क्लिक्स में लोन लिया जा सकता है. खास बात यह है कि बैंक ने इसके लिए यू्ट्यूब पर ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध करवाया है.
ये भी पढ़ेंः सोना- चांदी में तेजी, इतना आया कीमतों में आज उछाल
ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई
सबसे पहले पीएनबी वन ऐप को ओपन करना होगा.
होम पेज पर ऑफर्स के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
सारी डिटेल्स को कंफर्म कर नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा.
स्क्रीन पर लोन की राशि दर्ज करनी होगी.
सभी टर्म और कंडीशन को पढ़ कर Accept and Procced पर क्लिक करना होगा
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए एक ओटीपी को दर्ज करना होगा.
ओटीपी को सबमिट करते ही आपका लोन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा.