New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/28/share-market-close-39.jpg)
Share Market Close( Photo Credit : फाइल पिक)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Share Market Close( Photo Credit : फाइल पिक)
Share Market Close: भारतीय शेयर मार्केट के लिए आज का दिन काफी निराशाजनक रहा. आज के ट्रेडिंग सत्र में मार्केट बैंकिंग स्टॉक्स, एफएमसीजी व आईटी में मुनाफावसूली के चलते धड़ाम से जा गिरा. इस क्रम में मिड कैप स्टॉक्स में भी आज के सत्र में बिकवाली देखी गई. मार्केट क्लोज होने पर बीएसई सेंसेक्स 610 अंकों की गिरावट के साथ 66 हजार के नीचे 65,508 अंकों पर क्लोज हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 193 अंक गिरा और 19, 523 अंकों पर बंद हुआ.
यह खबर भी पढ़ें- Asian Paints के को-फाउंडर अश्विन दानी का निधन, भारत समेत 16 देशों में बदल दिए घरों के रंग
एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली ( Share Market Close )
आज कारोबार में मार्केट में FMCG (Fast Moving Consumer Goods) एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली. FMCG इंडेक्स एक हजार अंकों के साथ बंद हुआ. इसके साथ ही निफ्टी आईटी इंडेक्स में 715 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी बैंक इंडेक्स की बात करें तो यह 287 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ. यही नहीं हेल्थकेयर सेक्टर, ऑयल एंड गैस, ऑटो, फार्मा, एनर्जी, मेटल्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में भी काफी गिरावट देखने को मिली. मिड कैप शेयर के लिए भी आज का कारोबारी सेशल काफी डाउन रहा. मिड कैप इंडेक्स में 536 अंकों की गिरावट तो स्मॉल कैप में 52 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.
यह खबर भी पढ़ें- World Cup 2023 : भारत में पाकिस्तानी प्लेयर्स की जमकर हो रही है खातिरदारी, Hyderabadi Biryani के साथ परोसे जा रहे हैं ये फूड
कल यानी बुधवार को कैसा था बाजार ( Share Market Close )
बीते कल यानी बुधवार की बता करें तो सत्र में बीएसई बेंचमार्क 173.22 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 66,118.69 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 51.75 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 19,716.45 पर बंद हुआ.
Source : News Nation Bureau