Gift Nifty के रूप में जाना जाएगा SGX Nifty, सिंगापुर से गुजरात शिफ्ट किया गया ऑफिस

भारत में ग्लोबल ट्रेडिंग के लिए जाना जाने वाला एसजीएक्स निफ्टी (GSX Nifty) का नाम बदल दिया गया है. अब इसे गिफ्ट निफ्टी (GIFY Nifty) के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही इसका दफ्तर भी सिंगापुर से शिफ्ट कर भारत में आ गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
NSE

NSE( Photo Credit : File Photo)

GIFT Nifty: एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) अब नए नाम गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) के रूप में पहचाना जाएगा. इसके साथ ही इसका ऑफिस अब सिंगापुर में न होकर गुजरात में होगा. बता दें कि एसजीएक्स निफ्टी भारत में ग्लोबर ट्रेडिंग के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही ये शेयर बाजार की ओपनिंग का सटीक आकलन भी करता है. सोमवार (3 जुलाई) से इसका नाम बदलकर जीआईएफटी निफ्टी कर दिया गया है इसके साथ ही इसका दफ्तर गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में ट्रांसफर कर दिया. गिफ्ट निफ्टी के दो ट्रेडिंग सेशन बनाए गए हैं. जिसमें पहला सुबह 6.30 बजे से लेकर दोपहर के 3.40 बजे तक चलेगा. वहीं दूसरा सेशल शाम के 5 बजे से लेकर देर रात 2.45 बजे तक चलेगा.

Advertisment

ट्रेगिंग में होगा ये बड़ा बदलाव

बता दें कि SGX Nifty के गिफ्ट निफ्टी में बदलने के बाद ट्रेडिंग में कई अहम बदलाव देखने को मिलेगें. जिसमें पहला बदलाव एसजीएक्स निफ्टी सिंगापुर बेस्ड ट्रेडर्स अब गिफ्ट गिफ्ट निफ्टी में शिफ्ट हो जाएंगे. जिसके चलते 7.5 अरब डॉलर के डेरिवेटिव कॉन्टैक्ट्स भी सिंगापुर से भारत में ट्रांसफर हो जाएंगे. बता दें कि SGX एक्सचेंज ने सभी ओपन पोजीशन्स को तीन दिन पहले यानी 30 जून 2023 को ही ऑटोमैटिक रूप से स्थानांतरिक कर दिया. इसके साथ ही लिक्विडिटी स्विच की प्रक्रिया को पूरा करने के क्रम में NSE IFSC Nifty पर सभी ओपन पोजीशन्स स्विच हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं आज के रेट

अब नहीं होगी SGX Nifty पर ट्रेडिंग

सोमवार को गिफ्ट निफ्टी के शुरु होने के साथ ही एसजीएक्स निफ्टी पर ट्रेडिंग को बंद कर दिया गया है. यही नहीं सिंगापर एक्सचेंज से एसजीएक्स निफ्टी को डीलिस्ट यानी हटा दिया गया है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.nseix.com/ पर विजिट किया जा सकता है. बता दें कि NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी50 के साथ-साथ गिफ्ट निफ्टी बैंक, गिफ्ट निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस और गिफ्ट निफ्टी आईटी के डेरिवेटिव कांट्रैक्ट्स को भी दिया गया है.

निवेशकों को होंगे ये फायदे, मिलेगी टैक्स में राहत

बता दें कि NSE IX सेज यानी स्पेशल इकनॉमिक जोन में है. यानी इसमें ट्रेडिंग करने पर निवेशकों को सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT), कमोडिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (CTT), डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) के अलावा कैपिटल गेन टैक्स में भी राहत मिलेगी. इसके साथ ही विदेशों में रहने वाले भारतीयों के साथ-साथ विदेशों में काम करने वाली भारतीय कंपनियों को यहां ट्रेडिंग पर टैक्स नहीं देना होगा. इसके साथ ही सभी तरह के सेटलमेंट ट्रेडर्स के मुताबिक ही एनएसई इंटरेनशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर में शिफ्ट कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, आज इतनी आई गिरावट, जानिए कहां कितने हैं रेट

HIGHLIGHTS

  • SGX Nifty का बदला नाम
  • Gift Nifty मिला नया नाम
  • दफ्तर भी सिंगापुर से भारत हुआ शिफ्ट

Source : News Nation Bureau

gift nifty share market nifty Business News Stock market SGX Nifty
      
Advertisment