Advertisment

Gold Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, आज इतनी आई गिरावट, जानिए कहां कितने हैं रेट

Gold Price Today: सोने-चांदी में कई दिनों से हो रही बढ़ोतरी पर सोमवार को ब्रेक लग गए. इसके साथ ही दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट भी हुई. भारतीय सर्राफा बाजार के साथ-साथ यूएस कॉमेक्स पर भी सोने का भाव कम हुआ है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Gold and Silver Price Today: अगर आप सोने या चांदी के जेवर बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है. क्योंकि आज यानी सोमवार 3 जुलाई को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है.  सोमवार को सोना 0.15 फीसदी सस्ता हो कर 58,282 (24 कैरेट) रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड गिरकर 53,423 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 70,050 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. एमसीएक्स (MCX) पर सोना 0.20% यानी 116 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के बाद 58,095 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.

जबकि चांदी 21 रुपये प्रति किलोग्राम या 0.03% की गिरावट के बाद 70,009 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. अगर बात करें विदेशी सर्राफा बाजार की तो यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.13 फीसदी यानी 2.50 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के बाद 1926.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. जबकि यूएस कॉमेक्स पर चांदी का भाव बढ़त के साथ ट्रेंड करता दिख रहा है. यूएस कॉमेक्स पर चांदी 0.11 फीसदी की बढ़त (0.03 डॉलर) के साथ 23.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पीएम आवास के पास नो फ्लाइंग जोन में उड़ रहा था ड्रोन

देश के चार महानगरों में ये है सोने-चांदी का भाव

अगर बात करें देश के प्रमुख चार महानगरों की तो राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) का भाव 53,258 प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड यहां 58,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं दिल्ली में चांदी का भाव 69,880 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 53,350 रुपये और 24 कैरेट के दाम 58,200 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहे हैं. मुंबई में चांदी की कीमत 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम बनी हुई है.

शहर 22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्राम चांदी/किलोग्राम
नोएडा 53,368 58,220 70,040
लखनऊ 53,368 58,220 70,040
जयपुर 53,341 58,190 70,010
बेंगलुरु 53,396 58,250 70,080
भोपाल 53,414 58,270 70,100

जबकि कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 53,277 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड यहां 58,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कोलकाता में चांदी का भाव आज 69,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है. वहीं चेन्नई में सोने (22 कैरेट) का भाव 53,506 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 58,370 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव चेन्नई में 70,250 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है.

ये भी पढ़ें: NCP में घमासान के बीच टली विपक्षी महाजुटान की दूसरी बैठक, 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होना था आयोजन

HIGHLIGHTS

  • सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट
  • 58,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया सोना
  • 70,050 रुपये प्रति किलोग्राम हुई चांदी

Source : News Nation Bureau

Business News Gold price today gold price today silver price Silver Price Today Gold Price Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment