दिल्ली में पीएम आवास के पास नो फ्लाइंग जोन में उड़ रहा था ड्रोन

दिल्ली में पीएम आवास के पास नो फ्लाइंग जोन में उड़ रहा था ड्रोन

author-image
IANS
New Update
Feb 2019,New

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

सोमवार तड़के नई दिल्‍ली में लोक कल्‍याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में एक ड्रोन उड़ता देखा गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास के पास एसपीजी ने सुबह करीब 5 बजे ड्रोन को नो फ्लाइंग जोन में उड़ते देखा और पुलिस को सूचित किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने विवरण साझा करते हुए कहा कि नई दिल्ली जिला नियंत्रण कक्ष को प्रधान मंत्री आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी।

अधिकारी ने कहा, आस-पास के इलाकों में गहन तलाशी ली गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment