logo-image

Sensex Open Today 9 Aug 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मजबूती के साथ खुला बाजार, निफ्टी 16,250 के ऊपर

Sensex Open Today 9 Aug 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 107.99 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,385.71 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 09 Aug 2021, 09:34 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 107.99 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,385.71 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 43.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,281.35 के स्तर पर खुला 

नई दिल्ली :

Sensex Open Today 9 Aug 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 107.99 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,385.71 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 43.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,281.35 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 180 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में आए शानदार आंकड़ों से सोने-चांदी में गिरावट की आशंका बरकरार

पिछले हफ्ते शुक्रवार को 215.31 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स

पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 215.31 प्वाइंट की गिरावट के साथ 54,277.72 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 56.40 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 16,238.20 के स्तर पर बंद हुआ था. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 0.67 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 54,492.17 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 9.8 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,304.40 के स्तर पर खुला था. 

गुरुवार को 123.07 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स

गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 123.07 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,492.84 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 35.80 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,294.60 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 206.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,576.64 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 30.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,288.95 के स्तर पर खुला था. गुरुवार को इंट्राडे में सेंसेक्स ने 54,717.24 और निफ्टी ने 16,349.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार

आज शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया, आईआरसीटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मेरिको, गुजरात गैस, पीवीआर, टेक महिंद्रा, डीएलएफ, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, टाइटन कंपनी, अंबुजा सीमेंट्स, बजाज फिनसर्व, डाबर इंडिया, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर नाल्को, भारत इलेक्ट्रिक, टोरेंट पावर, मुथूट फाइनेंस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, जी इंटरटेनमेंट, टाटा पावर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और हिंडाल्को में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त आज होगी जारी, जानिए कितने करोड़ किसानों को होगा फायदा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)