logo-image

Sensex Open Today 8 Sep 2021: शेयर बाजार में लाल निशान में कारोबार, निफ्टी 17,400 के नीचे

Sensex Open Today 8 Sep 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 71.08 प्वाइंट की मजबूती के साथ 58,350.56 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 08 Sep 2021, 09:22 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 71.08 प्वाइंट की मजबूती के साथ 58,350.56 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 13.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 17,375.75 के स्तर पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 8 Sep 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में हल्की नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 50 प्वाइंट और निफ्टी में 20 प्वाइंट की नरमी के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 71.08 प्वाइंट की मजबूती के साथ 58,350.56 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 13.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 17,375.75 के स्तर पर खुला है.  

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में भविष्य में तेजी की संभावना, जानकारों का अनुमान

मंगलवार को 17.43 प्वाइंट की नरमी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स 
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 17.43 प्वाइंट की नरमी के साथ 58,279.48 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 15.70 प्वाइंट की नरमी के साथ 17,362.10 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 121.78 प्वाइंट की मजबूती के साथ 58,418.69 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 23.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,401.55 के स्तर पर खुला था. 

सोमवार को 166.96 प्वाइंट बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 166.96 प्वाइंट की मजबूती के साथ 58,296.91 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 54.20 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,377.80 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 281.67 प्वाइंट की मजबूती के साथ 58,411.62 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 75.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,399.35 के स्तर पर खुला था. सोमवार को सेंसेक्स ने 58,515.85 और निफ्टी ने 17,429.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. 

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: यहां चेक कीजिए पेट्रोल-डीजल के आज के ताजा रेट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)