logo-image

Sensex Open Today 8 May 2020: सेंसेक्स में 600 प्वाइंट की जोरदार तेजी, रिलायंस 2 फीसदी से ज्यादा उछला

Sensex Open Today 8 May 2020: शुक्रवार (8 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 639.94 प्वाइंट की तेजी के साथ 32,083.32 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 08 May 2020, 09:31 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 8 May 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. शुक्रवार (8 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 639.94 प्वाइंट की तेजी के साथ 32,083.32 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 177.9 प्वाइंट की तेजी के साथ 9,376.95 के भाव पर खुला है. विस्टा इक्विटी पार्टनर्स की रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में हिस्सा खरीदने की खबर से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में फिलहाल 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 8 May 2020: जानकार आज जता रहे हैं सोने-चांदी में तेजी का अनुमान, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

बीते सत्र में सेंसेक्स 242 प्वाइंट गिरकर हुआ था बंद
गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 242.37 प्वाइंट की गिरावट के साथ 31,443.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 71.85 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,199.05 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: फेसबुक, सिल्वर लेक के बाद विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने भी रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में हिस्सा खरीदा

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
शुक्रवार (8 मई) को शुरुआती कारोबार में डॉ रेड्डीज लैब्स, हिंदुस्तान युनिलीवर, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टाटा मोटर्स, गेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, जी इंटरटेनमेंट, TCS, ONGC, SBI, नेस्ले, मारूति सुजूकी और बजाज ऑटो में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, भारती इंफ्राटेल और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)