Sensex Open Today 7 Sep 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा है. सोमवार (7 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 72.4 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,284.78 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 25.75 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,359.60 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी में क्या रणनीति बनाएं निवेशक, जानिए यहां
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 95.09 प्वाइंट की नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार (4 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में सेंसेक्स पिछले सत्र से 633.76 अंकों यानी 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 38,357.18 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 193.60 अंकों यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 11,333.85 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 665.94 अंकों की गिरावट के साथ 38,325 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 38,249.77 तक लुढ़का, जबकि ऊपरी स्तर 38,729.66 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 173.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,354.40 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,303.65 तक लुढ़का, जबकि ऊपरी स्तर 11,452.05 रहा था.
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
सोमवार (7 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया, भारती इंफ्राटेल, वेदांता, एस्कॉर्ट्स, टाटा मोटर्स, एचपीसीएल, एनएमडीसी, अशोक लीलेंड, अपोलो टायर्स, मदरसनसुमी, पेट्रोनेट एलएनजी, हिंडाल्को, सेल, सनटीवी नेटवर्क, बोस, इंफो एज, डॉ रेड्डीज लैब्स, टीवीएस मोटर, नाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईओसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारत इलेक्ट्रिक, मारूति सुजूकी और जुबलिएंट फूड में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सब्जियों की कीमतों में भयंकर तेजी, आलू का दाम 50 रुपये किलो के पार
वहीं दूसरी ओर बंधन बैंक, जी इंटरटेनमेंट, टाटा कंज्यूमर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा, पीवीआर, यूपीएल, पेज इंडस्ट्रीज, एसीसी, आरबीएल बैंक, एचडीएफसी बैंक, मुथूट फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अमारा राजा बैट्री, कोलगेट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, टाटा पावर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, ग्लेनमार्क और एचसीएल टेक में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: डीजल की कीमतों में गिरावट, यहां चेक करें शहरों में तेल के दाम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)