Sensex Open Today 7 Dec 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में हल्की बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 20.37 प्वाइंट की बढ़त के साथ 45,099.92 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 6.3 प्वाइंट की बढ़त के साथ 13,264.85 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने छोटे करदाताओं के लिए GST को लेकर शुरू की ये सुविधा
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 446.90 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 446.90 प्वाइंट की तेजी के साथ 45,079.55 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 124.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,258.55 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है तेजी-मंदी
आज शुरुआती कारोबार में एसीसी, अमारा राजा बैट्री, अडानी इंटरप्राइज, अरोबिंदो फार्मा, गेल, वेदांता, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एल एंड टी फाइनेंस, नाल्को, भारती एयरटेल, केनरा बैंक, सन टीवी नेवटर्क, टाटा पावर, जी इंटरटेनमेंट, भेल, यूनाइटेड स्प्रिट्स, माइंडट्री, यूनाइटेड ब्रेवरीज, आईसीआईसीआई बैंक, सेल, जिंदल स्टील और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: जानकारों का अनुमान, जारी रह सकती है सोने-चांदी में तेजी
वहीं दूसरी ओर एस्कॉर्ट्स, आरबीएल बैंक, टोरेंट फार्मा, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, अपोलो टायर्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को, टाइटन कंपनी, डिवीस लैब्स और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ट्रांजेक्शन हो गया फेल? बैंक देगा 100 रुपये रोज का हर्जाना, पढ़ें पूरी डिटेल
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)