logo-image

Sensex Open Today 6 July 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 292 प्वाइंट चढ़ा

Sensex Open Today 6 July 2020: सोमवार (6 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 292.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,313.46 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 06 Jul 2020, 09:30 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 6 July 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. सोमवार (6 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 292.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,313.46 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 116.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,723.85 के भाव पर खुला है.

यह भी पढ़ें: महंगी सब्जियों ने मचाया हाहाकार, 200 फीसदी तक बढ़ गए दाम, जानिए क्या है वजह

3 जुलाई को 177.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार (3 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 177.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,021.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 55.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,607.35 के स्तर पर बंद हुआ.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
सोमवार (6 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में कंटेनर कॉर्पोरेशन, आरबीएल बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, अशोक लीलैंड, बजाज फाइनेंस, भेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, भारत इलेक्ट्रिक, पावर फाइनेंस, ओएनजीसी, बंधन बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज, एसबीआई, सीमेंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, डीएलएफ, एनएमडीसी, महानगर गैस, लार्सन और एक्सिस बैंक में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर लग सकती है आग, जानिए क्या कहते हैं जानकार 

वहीं दूसरी ओर मैरिको, आईटीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, गेल, बजाज ऑटो, ल्युपिन, माइंडट्री, टोरेंट फार्मा, गोदरेज कंज्यूमर, अमारा राजा बैट्रीज, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, डिवीज लैब्स, यूनाइटेड स्प्रिट्स, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स, अरोबिंदो फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सन फार्मा, जुबलिएंट फूड, ग्लेनमार्क, कोलगेट और एचसीएल टेक में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले जान लें आज के पेट्रोल-डीजल के रेट, यहां देखें लिस्ट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)