महंगी सब्जियों ने मचाया हाहाकार, 200 फीसदी तक बढ़ गए दाम, जानिए क्या है वजह

आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति(एपीएमसी) के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने बताया कि बरसात के सीजन में आवक कम होने से ज्यादातर हरी सब्जियों की कीमतों में बीते एक महीने में वृद्धि दर्ज की गई है.

आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति(एपीएमसी) के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने बताया कि बरसात के सीजन में आवक कम होने से ज्यादातर हरी सब्जियों की कीमतों में बीते एक महीने में वृद्धि दर्ज की गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Vegetables

सब्जियां (Vegetables)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): कोरोना महामारी के संकट काल में अब खाने-पीने की चीजें भी महंगी होने लगी हैं. खासतौर से सब्जियों (Vegetables) के दाम में बीते एक महीने में जोरदार इजाफा हुआ है. तमाम सब्जियों के खुदरा दाम में 25 फीसदी से 200 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. टमाटर (Tomato Price) के दाम में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. सब्जी कारोबारी बताते हैं कि बरसात में फसल खराब होने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई. आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति(एपीएमसी) के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने बताया कि बरसात के सीजन में आवक कम होने से ज्यादातर हरी सब्जियों की कीमतों में बीते एक महीने में वृद्धि दर्ज की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर लग सकती है आग, जानिए क्या कहते हैं जानकार 

डीजल महंगा होने से सब्जियों की ढुलाई का खर्च बढ़ा
खान के मुताबिक, डीजल की महंगाई के चलते भी सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सब्जी कारोबारी बताते हैं कि डीजल महंगा होने से सब्जियों की ढुलाई का खर्च बढ़ गया है. हालांकि ग्रेटर नोएडा के खुदरा सब्जी विक्रेता मुनेंद्र को अपने खेतों से दुकानों तक सब्जी लाने में ढुलाई का कोई खर्च वहन नहीं करना पड़ता है, लेकिन वह भी पहले के मुकाबले अब ऊंचे दाम पर सब्जी बेचता है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले जान लें आज के पेट्रोल-डीजल के रेट, यहां देखें लिस्ट

मुनेंद्र ने अपनी दुकान से महज एक किलोमीटर की दूरी पर कुछ बिगहे जमीन पट्टा पर लेकर उसमें बैगन, लौकी, करेला, भिंडी, खीरा आदि सब्जियों की खेती की है. मुनेंद्र ने बताया कि बरसात का सीजन शुरू होने पर आमतौर पर फसल खराब होने लगती है, जिससे उपज कम होती है. यही कारण है कि सब्जियों की कीमतें बढ़ रही है. ओखला मंडी के आढ़ती विजय अहूजा ने बताया कि बरसात के सीजन में हर साल सब्जियों की आवक कम हो जाती है जिससे कीमतों में तेजी रहती है.

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करके पा सकते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न 

दिल्ली-एनसीआर में एक महीने में कितनी महंगी हुई सब्जियां

जून के पहले हफ्ते में थोक दाम (रुपये प्रति किलो)
आलू- 20-25 रुपये, गोभी -30-40 रुपये, टमाटर -20-30 रुपये, प्याज -20-25 रुपये, लौकी/घिया-20 रुपये, भिंडी -20 रुपये, खीरा -20 रुपये, कद्दू -10-15 रुपये, बैगन -20 रुपये, शिमला मिर्च -60 रुपये, तोरई -20 रुपये, करेला -15-20 रुपये

जुलाई के पहले हफ्ते में खुदरा दाम (रुपये प्रति किलो)
आलू -30-35 रुपये, गोभी -60-80 रुपये, टमाटर -60-80 रुपये, प्याज -25-30 रुपये, लौकी/घिया -30 रुपये, भिंडी -30-40 रुपये, खीरा -50 रुपये, कद्दू - 20-30 रुपये, बैगन -40 रुपये, शिमला मिर्च -80 रुपये, तोरई -40 रुपये, करेला -30 रुपये

यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ITR फाइल करने की अवधि बढ़ी, जानें कब जारी होगा फॉर्म-16

5 जून को आजादपुर मंडी में सब्जियों का औसत थोक भाव यानी मॉडल रेट (रुपये प्रति किलो)
आलू-15.25 रुपये, गोभी-14.75 रुपये, टमाटर-2.75 रुपये, प्याज -6 रुपये, लौकी/घिया-10 रुपये, भिंडी-14 रुपये, खीरा-11 रुपये, कद्दू-12 रुपये, बैगन-15.75 रुपये, शिमला मिर्च -10.25 रुपये, तोरई-10.50 रुपये

4 जुलाई के दाम
आलू-16.15 रुपये, गोभी-36 रुपये, टमाटर-29 रुपये, प्याज-9.50 रुपये, लौकी/घिया-12 रुपये, भिंडी-16.50 रुपये, खीरा-12.75 रुपये, कद्दू-12 रुपये, बैगन-15 रुपये, शिमला मिर्च-16.50 रुपये, तोरई-10 रुपये.

covid-19 coronavirus Inflation Vegetables News Latest Vegetables News Potato Tomato Price Latest Tomato News
      
Advertisment