logo-image

Sensex Open Today 31 March 2021: कमजोरी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 प्वाइंट लुढ़का

Sensex Open Today 31 March 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 87.46 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 50,049.12 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 31 Mar 2021, 09:30 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 87.46 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 50,049.12 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 94.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,750.45 के भाव पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 31 March 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 87.46 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 50,049.12 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 94.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,750.45 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 400 प्वाइंट और निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार को सेंसेक्स 1128 अंकों की छलांग लगाकर 50,137 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 338 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 14,845 पर बंद हुआ था. आईटी, धातु समेत तमाम सेक्टरों में जोरदार लिवाली रही. जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से वित्तवर्ष 2020-21 की समाप्ति के एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में बहार देखने को मिली थी.

यह भी पढ़ें: आज फिर लुढ़क सकते हैं सोना-चांदी, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

बीते सत्र में 1,128.08 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 1,128.08 अंकों यानी 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 50,136.58 पर बंद हुआ और निफ्टी बीते सत्र से 337.80 अंकों यानी 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 14,845.10 पर बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से देश के शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना रहा था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 323.18 अंकों की बढ़त के साथ 49,331.68 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,268.45 तक चढ़ा, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,331.68 रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 121.20 अंकों की बढ़त के साथ 14,628.50 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,876.30 तक चढ़ा जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,617.60 रहा था.

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में गेल, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान युनिलीवर, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, यूपीएल, ब्रिटानिया और बजाज फाइनेंस में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स  में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: महंगाई का ग्राफ चढ़ा, RBI के रेट कटौती के फैसले पर पड़ सकता है असर

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)  

इनपुट आईएएनएस