Sensex Open Today 31 Aug 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. सोमवार (31 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 420.84 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,888.15 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 129.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,777.55 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे GDP के आंकड़े, भारी गिरावट की आशंका
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 353.84 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार (28 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 353.84 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,467.31 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 88.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,647.60 के स्तर पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
सोमवार (31 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया, इंडसइंड बैंक, भारती इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, टाटा मोटर्स, पीएनबी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी इंटरप्राइजेज, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईओसी, यूपीएल, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी फाइनेंस, पावर फाइनेंस, नाल्को, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, कोल इंडिया और एसबीआई में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी में क्या रणनीति बनाएं, जानिए यहां
वहीं दूसरी ओर पीवीआर, एनएमडीसी, जीएमआर इंफ्रा, ग्लेनमार्क, भारती एयरटेल, बर्जर पेंट्स, एस्कॉर्ट्स, जुबलिएंट फूड, इंटरग्लोब एविएशन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, अपोलो हास्पिटल, सन फार्मा, एसीसी, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा पावर, गोदरेज कंज्यूमर, डिवीस लैब्स, अरोबिंदो फार्मा, टीवीएस मोटर, एक्साइड इंडस्ट्रीज और ब्रिटानिया में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पितृपक्ष में कमजोर रहेगी सोने-चांदी की लिवाली, रुपये की मजबूती से रहेगा दबाव
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)