Sensex Open Today 30 Sep 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 95.67 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,068.89 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 22.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,244.45 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 3,675 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जनरल अटलांटिक
बीते सत्र में 8.41 अंक फिसलकर बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से महज 8.41 अंक फिसलकर 37,973.22 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी बीते सत्र से 5.15 अंकों से फिसलकर 11,222.40 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 195.23 अंकों की तेजी के साथ 38,176.86 पर खुला और 38,235.94 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,831.35 रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 61.05 अंकों की तेजी के साथ 11,288.60 पर खुला और 11,305.40 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,181 रहा था.
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
आज शुरुआती कारोबार में गोदरेज कंज्यूमर, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पीरामल इंटरप्राइजेज, वोडाफोन आइडिया, बीपीसीएल, ग्लेनमार्क, अरोबिंदो फार्मा, टोरेंट फार्मा, सिप्ला, केडिला हेल्थ, हिंदुस्तान युनिलीवर, टोरेंट फार्मा, अपोलो हास्पिटल, डॉ रेड्डीज लैब्स, यूनाइटेड स्प्रिट्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, इंफो एज, ल्युपिन और नेस्ले में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 'दुनिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है भारत'
वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, पीएनबी, भेल, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, कंटेनर कॉर्पोरेशन, एसबीआई, बंधन बैंक, कोल इंडिया, हिंडाल्को, एडीएफसी बैंक और भारती इंफ्राटेस में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: स्रोत पर कर वसूली को लेकर आयकर विभाग ने जारी किए नए दिशानिर्देश
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)