Sensex Open Today 30 Oct 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में सीमित दायरे के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 29.97 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,779.82 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,678.45 के भाव पर खुला है. हालांकि फिलहाल अभी सेंसेक्स और निफ्टी में दायरे में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मौसमी सब्जियों के दाम घटे लेकिन आलू-प्याज की महंगाई से राहत नहीं
गुरुवार को 172.61 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 172.61 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,749.85 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 58.80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,670.80 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में आरईसी, वोडाफोन आइडिया, टीवीएस मोटर, जी इंटरटेनमेंट, एचपीसीएल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, अमारा राजा बैट्री, केनरा बैंक, पावर फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, अडानी पोर्ट्स, एसआरएफ, नेस्ले, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ, पेट्रोनेट एलएनजी, आईओसी, पीरामल इंटरप्राइजेज, इंफो एज, नेस्ले, एचसीएल टेक, जिंदल स्टील, टीसीएस और केडिला हेल्थ में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने फिर लिया बड़ा फैसला
वहीं दूसरी ओर टाटा केमिकल्स, गोदरेज कंज्यूमर, इंटरग्लोब एविएशन, बंधन बैंक, आयशर मोटर्स, मारूति सुजूकी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, मदरसन सुमी, एचडीएफसी, ल्युपिन और मुथूट फाइनेंस में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जानकार जता रहे हैं सोने-चांदी में आज तेजी का अनुमान, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)