मौसमी सब्जियों के दाम घटे लेकिन आलू-प्याज की महंगाई से राहत नहीं

देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में आलू का थोक भाव गुरुवार को 20 से 44 रुपये प्रति किलो जबकि मॉडल रेट 30 रुपये प्रति किलो था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Vegetables

Vegetables ( Photo Credit : IANS )

गोभी, मूली, पालक समेत अन्य मौसमी शाक-सब्जियों की आवक बढ़ने से कीमतों में नरमी आई है, लेकिन आलू और प्याज की महंगाई से उपभोक्ताओं को अब तक राहत नहीं मिली है. आलू और प्याज की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है, क्योंकि देर से हुई बारिश के चलते देश के कई हिस्सों में नई फसल लगने में विलंब हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने फिर लिया बड़ा फैसला

देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में आलू का थोक भाव गुरुवार को 20 से 44 रुपये प्रति किलो जबकि मॉडल रेट 30 रुपये प्रति किलो था. पिछले साल 29 अक्टूबर को आजादपुर मंडी में आलू का थोक भाव छह रुपये से 28 रुपये जबकि मॉडल रेट 15.25 रुपये प्रति किलो था. इस तरह आलू पिछले साल से दोगुने भाव मिल रहा है. वहीं, आलू का खुदरा भाव 50 रुपये प्रति किलो चल रहा है.

यह भी पढ़ें: जानकार जता रहे हैं सोने-चांदी में आज तेजी का अनुमान, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद प्याज के दाम नहीं हो रहे हैं कम
हालांकि उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि गोभी, मूली, पालक समेत तमाम हरी शाक-सब्जियों के दाम में काफी नरमी आई है. फूल गोभी जहां दो सप्ताह पहले 120 रुपये प्रति किलो था वहां अब 50-60 रुपये किलो पर आ गया है। इसी प्रकार, मूली 50 रुपये किलो से घटकर 30 रुपये, टमाटर 80 रुपये से घटकर 60 रुपये किलो और शिमला 120 रुपये से घटकर 80 रुपये किलो मिलने लगे हैं. हालांकि, प्याज की महंगाई ने उपभोक्ताओं का जायका बिगाड़ दिया है. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद, प्याज के दाम आसमान चढ़े हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, एथेनॉल की कीमत बढ़ाने का निर्णय

कारोबारी बताते हैं कि विदेशों से जो प्याज आ रहा है वह भी 40 रुपये से उंचे भाव पर आ रहा है, लिहाजा प्याज उपभोक्ताओं को उंचे भाव पर मिल रहे हैं. कारोबारियों के अनुसार, जब तक लोकल फसल की आवक नहीं बढ़ेगी, तब तक प्याज की महंगाई से राहत नहीं मिलेगी. दिल्ली एनसीआर में खुदरा प्याज 60 से 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं थोक भाव गुरुवार को 30 रुपये से 52.50 रुपये प्रति किलो था.

यह भी पढ़ें: कोविड-19 से प्रभावित हुई भारत की सोने की खरीद, तीसरी तिमाही में मांग 30 फीसदी घटी

दिल्ली-एनसीआर में 29 अक्टूबर को सब्जियों के खुदरा दाम (रुपये प्रति किलो)
आलू 50-55, प्याज 60-80, टमाटर 60, फूलगोभी-60, बंदगोभी 70, लौकी/घीया-40, तोरई-40, भिंडी-40, खीरा 40, कद्दू-40, बैंगन-60, शिमला मिर्च-80, पालक-30, करेला-50, परवल 60, कच्चा पपीता-40, कच्चा केला-40, हरी मिर्च-150, धनिया पत्ता-200.

Potato Latest Onion News Vegetable Price Latest Vegetable News प्याज टमाटर Vegetable Price Hike Vegetable Price News हरी सब्जियां vegetable prices महंगी सब्जियां सब्जियां
      
Advertisment